मागंरोल न्यूज 18 फरवरी । कस्बे में इंतज़ामिया अन्जुमन कमेटी ने हज कमेटी के नवनियुक्त सदस्य हाजी मोहम्मद अशफ़ाक का भव्य स्वागत किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार , हरदिल अजीज लोकप्रिय समाजसेवी
हाजी मोहम्मद अशफाक साहब को राज्य हज कमेटी का सदस्य बनाये जाने पर अन्जुमन मदरसा में इंतज़ामिया कमेटी द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कमेटी के सदर असग़र अली (उर्फ)सोहैल अंसारी,
सरपरस्त नूर मोहम्मद, नायब सदर मोहमद इब्राहिम, सेकेट्री जियाउद्दीन, डॉक्टर अश्फाक मोहम्मद, असलम मोहम्मद, इल्यास, निजामुद्दीन, मोहम्मद इरफान, अब्दुल जब्बार, जाफ़र भाई, सलाउद्दीन उपस्थित रहे।
7 thoughts on “हज कमेटी के नवनियुक्त सदस्य हाजी मोहम्मद अशफ़ाक का स्वागत”
Comments are closed.