स्वर्गीय मो. शारिक नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र” का उद्घाटन संपन्न
(बारां न्यूज)

Sufi Ki Kalam Se

स्वर्गीय मो. शारिक नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र” का उद्घाटन संपन्न

दिनांक 20 नवंबर 2021 को शहर के मागंरोल रोड़ स्थित केजीएन कॉलेज में मोहम्मद शारिक मेमोरियल की और से निःशुल्क नशा मुक्ति एंव एंव पुनर्वास केंद्र शुरू किया गया, जिसका उद्घाटन इकबाल रीगल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
रीगल ने जानकरी देते हुए बताया कि शहर में नशे का जाल फैलता जा रहा है और युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं जो समाज के लिए घातक है।
नशे के आदि लोगों के परिवारजनों की पीड़ा देखते हुए मोहम्मद शारिक के घरवालों ने नशा मुक्ति केंद्र खोलने की इच्छा जाहिर की और यह केंद्र स्थापित किया। इस केंद्र के सफल क्रियान्वयन के लिए अन्य संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। सचिव विष्णु योगी ने बताया कि केंद्र पर खाने पीने, रहने, सोने की सुचारू रूप से व्यवस्था की गई है कोषाध्यक्ष अब्दुल कादिर ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर आरिफ़ ख़ान, जाहिद हुसैन, सोहैल, सोनू, शोएब अख्तर, इमरान रीगल आदि मौके पर उपस्थित थे।


Sufi Ki Kalam Se

17 thoughts on “स्वर्गीय मो. शारिक नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र” का उद्घाटन संपन्न
(बारां न्यूज)

  1. Pingback: try here
  2. Pingback: beste tieten
  3. Pingback: Opioide
  4. Pingback: fiwfans
  5. Pingback: fake news
  6. Pingback: https://vhnbio.com
  7. Pingback: torzon market

Comments are closed.

error: Content is protected !!