अख्तर खान ने निर्माण कंपनी कार्यालय का किया उद्घाटन .(उदयपुर न्यूज)

सीबीसी न्यूज के चीफ एडिटर अख्तर खान ने आज उदयपुर में बन रही नयी कन्सट्रक्शन कंपनी नूर बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का उद्घाटन किया। कार्यालय प्रमुख हाशिम अंसारी ने बतया कि उद्घाटन समारोह में सीबीसी न्यूज के चीफ एडिटर अख्तर खान के साथ अंजुमन सचिव आबिद खान साहब, माइन्स और भूविज्ञान के सेवा निव्रत निर्देशक अब्दुल लतीफ साहब, सेहत अस्पताल के पठान साहब, मंसूरी समाज के अख्तर हुसैन, इस्लामिक आर्ची की गैलरी से शबनम आरा, उदयपुर पोस्ट से शबाना खान आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


13 thoughts on “अख्तर खान ने निर्माण कंपनी कार्यालय का किया उद्घाटन (उदयपुर न्यूज)”
Comments are closed.