शिक्षा, पत्रकारिता, समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर किया सम्मानित

Sufi Ki Kalam Se

शिक्षा, पत्रकारिता, समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर किया सम्मानित

ईद मिलादुन्नबी पर ब्लड डोनेशन कैंप और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

चौमूं । चौमूं जिला जयपुर में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर ज़िक्र ए इलाही फाउंडेशन की तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में राजघराने की महारानी रूक्ष्मणी देवी व बराला हॉस्पिटल के सीएमडी हनुमान, समाजसेवी हनुमान गोरा, राजस्थान हाई कोर्ट के अधिवक्ता वक्फ बोर्ड के मेंबर सैयद शाहिद हसन, अतीक अहमद, मोहम्मद यूसुफ मंसूरी, नईमुद्दीन अकील, फूल मोहम्मद, डॉक्टर गौरी सैयद अनवर शाह,हाजी नईम उद्दीन कुरेशी, आरिफ आज़ाद , सैयदा मेमुना नरगिस, रमाकांत गोस्वामी, अमित लहरी शामिल हुए। प्रोग्राम संयोजक सैयद साहिबे आलम, आयोजक मोहम्मद अमजद पठान और अभिषेक सैनी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर महारानी रूक्ष्मणी देवी ने रक्तदान शिविर और प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन के लिए आयोजकों और चोमू वासियों का दिल से शुक्रिया अदा किया। बराला हॉस्पिटल के सीएमडी हनुमान बराला ने हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से सभी ब्लड डोनरों का अभिवादन किया। महिला सामाजिक कार्यकर्ता निशात हुसैन ने महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए सबको जागरूक किया। एडवोकेट सैयद शाहिद हसन और अन्य अतिथियों ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शिक्षा, पत्रकारिता, समाज सेवा और वकालत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को भी प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपनी पत्रकारिता के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों की आवाज़ को उठाने के लिए पत्रकार रहीम खान को भी सम्मानित किया गया है। इस सम्मान के लिए ज़िक्र ए इलाही ( मरकज खिदमत ए खल्क) संस्था का शुक्रिया अदा करते हुए पत्रकार रहीम खान ने कहा कि वो अपनी पत्रकारिता के माध्यम से आगे भी इसी तरह समाज के वंचित वर्ग की आवाज़ को उठाते रहेंगे। पत्रकार रहीम खान की न्यूज़ रिपोर्ट्स जनमानस राजस्थान, इंडिया टुमारो, मातृभूमि न्यूज़, रॉयल पत्रिका, फ्राइडे रिपोर्टर, दावत, रेडियंस आदि कई हिंदी उर्दू इंग्लिश पत्र पत्रिकाओं में छपती रहती है। प्रोग्राम संयोजक सैयद साहैबे आलम ने बताया कि ब्लड डोनेशन कैंप में 47 यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं को आयोजकों की तरफ से हेलमेट वितरित किए गए।


Sufi Ki Kalam Se

7 thoughts on “शिक्षा, पत्रकारिता, समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर किया सम्मानित

  1. Pingback: 토렌트
  2. Pingback: yoga music
  3. Pingback: bk8 thai

Comments are closed.

error: Content is protected !!