शिक्षक प्रदेश की राजधानी में मनाएगे काली होली , एक ही मांग ट्रांसफर

Sufi Ki Kalam Se

शिक्षक प्रदेश की राजधानी में मनाएगे काली होली , एक ही मांग ट्रांसफर

बजट में थर्ड ग्रेड शिक्षकों का ट्रांसफर की घोषणा नहीं करने से सरकार से शिक्षक और शिक्षकों के परिवार भी नाराज शिक्षकों ने अब काफ़ी इंतजार कर लिया है प्रदेश की सरकार द्वारा सुनाई नहीं करने पर अब राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के मीडिया प्रभारी राजूलाल मीणा ने बताया कि महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ हरपाल दादरवाल जी का कहना है कि राज्य सरकार ने सभी विभागों में स्थानांतरण किए है लेकिन शिक्षा विभाग के तृतीय श्रेणी शिक्षकों को इससे वंचित रखा गया एक बार ऑनलाइन तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 85 हजार आवेदन गए अब तक स्थानांतरण पॉलिसी के नाम पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए सरकार गुमराह करती रही अब तक ट्रांसफर नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश है हमने 4500 किलोमीटर आमंत्रण यात्रा निकालकर शहीद स्मारक जयपुर पर 27 दिसंबर को धरना दिया था इसके बाद भी सरकार ने हमारी बात नहीं सुनी फिर 5 फरवरी को शिक्षकों के द्वारा हरपाल जी के नेतृत्व में दिल्ली में सरकार का घेराव किया गया पर सरकार ने हमारी एक बात तक नही सुनी इस कारण तृतीय श्रेणी शिक्षकों में रोष व्याप्त है जब तक सरकार अगर फरवरी अंतिम तक स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू नहीं करती है तो मार्च में अनशन क्रिया कि जायेगी क्योंकि हमारे शारीरिक शिक्षकों के ऊपर वर्तमान मे तलवार लटकी हुई है उनके डॉक्यूमेंट प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है मार्च में अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा तो उनकी सीटे भर जायेगी तो उनका क्या होगा और टीएसपी शिक्षकों का गृह जिलों में समायोजन अगर सरकार फरवरी में ट्रांसफर नहीं करती है तो आज शिक्षक महासंघ की प्रदेश स्तरीय गूगल मीटिंग में निर्णय अनुसार बिना पॉलिसी अध्यापकों के तबादले करवाने की माँग को लेकर प्रदेश के लाखों शिक्षक शिक्षार्थी अभिभावक जयपुर में 6मार्च से करेंगे महापंचायत और मनायेंगे काली होली तथा उसी दिन से शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ हरपाल दादरवाल द्वारा आमरण अनशन शुरू किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी !


Sufi Ki Kalam Se

16 thoughts on “शिक्षक प्रदेश की राजधानी में मनाएगे काली होली , एक ही मांग ट्रांसफर

  1. Pingback: get penis bigger
  2. Pingback: trustbet
  3. Pingback: bk8
  4. Pingback: nude girls webcams
  5. Pingback: gambia
  6. Pingback: weed in Zermatt

Comments are closed.

error: Content is protected !!