अल्पसंख्यक समाज मे सरकार के खिलाफ आक्रोश ( बारां न्यूज)

Sufi Ki Kalam Se

अल्पसंख्यक समाज मे सरकार के खिलाफ आक्रोश ( बारां न्यूज)
आज दिनाँक 14 नवंबर को प्रमोद जैन भाया के आवास के बाहर चल रहे पैराटीचर्स के धरना स्थल पर जमील अहमद साहब पूर्व चेयरमैन अशफ़ाक भाई बीड़ी वाले, एहतिशामुद्दीन सिद्दीकी अध्यक्ष अंजुमन इत्तेहादी बाहमी, मोलाना अख्तर नदवीं इमाम मस्जिद बारह भाईयान, शहर काजी मांगरोल अशरफ अली साहब अध्यक्ष पंचायत अंसारियान सोहेल अंसारी अध्यक्ष इंतिजामिया कमेटी, मोहम्मद हनीफ साहब पूर्व पार्षद, शाहिद कुण्डी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक कॉग्रेस बारां, जाकिर मंसूरी साहब जिला महासचिव कॉंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग, जनाब अजीज अंसारी जिलाध्यक्ष sdpi, एहतिशामुद्दीन सिद्दीकी साहब सदर अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी शहर काजी मांगरोल, मोलाना अख्तर नदवी इमाम मस्जिद बारह भाईयान वसीम भाई, रहीम भाई ने प्रमोद जैन भाया साहब के आवास के बाहर चल रहे मदरसा पैरा टीचर, राजीव गांधी पैरा टीचर और शिक्षा कर्मियों के संयुक्त धरने मे पहुच कर अपना समर्थन दिया और धरने पर बेठ कर माननीय मंत्री महोदय और पानाचंद मेघालय साहब को ज्ञापन दिया


सभी कॉंग्रेस के जिम्मेदारों और सामाजिक संस्थाओ के जिम्मेदारों ने राजस्थान सरकार की अनदेखी को देख कर इसकी निंदा की और मांग करी की यदि इनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो पूरे बारां ज़िले मे कोई कॉंग्रेस का झंडा थामने वाला अलम बरदार नहीं होगा

धरना स्थल पर जनाब जमील अहमद साहब पूर्व चेयरमैन नगर पालिका मांग रोल ने धरना स्थल पर बेठे हुए प्रदर्शन कर्मियों को संबोधित किया और कहा कि हम आपके साथ हे सरकार को आपकी जायज माँगों को तुरंत पूरा करके अपना चुनावी वायदा पूरा करना चाहिए

अंजुमन इत्तेहादी बाहमी अध्यक्ष ने भी धरना स्थल पर बेठे हुए पैरा टीचर को संबोधित किया और कहा कि हम आपके साथ खड़े हे यदि आपकी मांगे पूरी नहीं हुई तो मुस्लिम समाज आने वाले चुनावो मे सरकार और पार्टी को इसका सबक सिखाएगा और मंत्री प्रमोद जैन भाया साहब से हम गुजारिश करेंगे कि वो जल्द से जल्द आपको न्याय दिलाए

सभी समाज बंधुओं का धरना स्थल पर पहुंच कर धरने मे शामिल होने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष हैदर अली अंसारी और जिलाध्यक्ष इदरीस मोहम्मद, मतीन भाई ने शुक्रिया अदा किया।


Sufi Ki Kalam Se

27 thoughts on “अल्पसंख्यक समाज मे सरकार के खिलाफ आक्रोश ( बारां न्यूज)

  1. Pingback: kojic acid soap
  2. Pingback: jazz cafe
  3. Pingback: som777
  4. Pingback: slot88
  5. Pingback: betflik19
  6. Pingback: 꽁머니 지급
  7. Pingback: endolift
  8. Pingback: cat888
  9. Pingback: altogel
  10. Pingback: sos evakuators
  11. Pingback: Mostbet
  12. Pingback: ubet89

Comments are closed.

error: Content is protected !!