शहरी ओलंपिक में क्रिकेट, वॉलीबॉल एवं कबड्डी के हुए फाइनल मुकाबले
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में आज कबड्डी, वॉलीबॉल एवं क्रिकेट के मुकाबले खेले गये।कबड्डी के फाइनल मुकाबले में लखपति गुर्जर के नेतृत्व में खेली टीम विजेता रही। वॉलीबॉल के फाइनल में हयात खान की कप्तानी टीम विजेता रही।इसी प्रकार टेनिस बॉल क्रिकेट में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गये।टेनिस बॉल क्रिकेट के फाइनल में वसीम अकरम की कप्तानी टीम विजेता रही।प्रधानाचार्य एवं प्रभारी शहरी ओलंपिक रामनारायण मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी ओलंपिक का समापन 10 अगस्त को स्टेडियम प्रांगण में होगा।फाइनल में विजेता टीमे 17 अगस्त से जिले पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगी।इस अवसर पर हसन अब्बास पठान,त्रिलोक मीना,कमल शर्मा,मुरलीधर शर्मा,तेजकरण सुमन,हरिओम मीना,श्याम मीना,अशोक महावर, शिवप्रकाश मीना,देवराज मीना,गंगाधर मीना, किशनगोपाल,ओमप्रकाश मीना,महिपाल चौधरी,बंटी,ओम नागर सहित अनेक खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।
sleeping music