खो नागोरियान की मदरसा बिल्डिंग में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम
पूर्व अजमेर दरगाह के सदर अमीन पठान रहे मुख्य अतिथि
जयपुर: पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की धूम हर तरफ दिखाई दे रही है और हर कोई बढ़ – चढ़कर आजादी के अमृत महोत्सव मना रहा है ऐसे में जयपुर के खो नागोरियान की बड़ी मस्जिद के पास स्थित नागौरी समाज की मदरसा बिल्डिंग में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस मौके पर मदरसे के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत और तराने प्रस्तुत करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया।
कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान नागौरी समाज के सदर हाजी वकील की ओर से किया गया। इस मौके मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता व अजमेर दरगाह कमेटी के पूर्व सदर अमीन पठान, खो नागोरियान थानाधिकारी मनोहर लाल, पूर्व पार्षद मोहन लाल, बाबू भाई ढीकली,हाजी फजलू ख़ान मुख्य अतिथि के रूप में मोजूद रहे। मदरसे में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगीत गाकर बच्चों ने भी देशभक्ति के गीत भी सुनाए, और हाथों में तिरंगा लेकर स्वतंत्रता दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस अवसर पर अमीन पठान ने ध्वजारोहण करते हुए देश की एकता, अखंडता और भाईचारे पर बल दिया। सदर हाजी वकील ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओं में से जमील खान ने बताया की कार्यक्रम में पूर्व विधायक कैलाश वर्मा एवं ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या में गुर्जर भी आने वाले थे लेकिन वे दोनों निजी कारणों से नहीं पहुंच पाए। कार्यक्रम का मंच संचालन एडवोकेट फारुख खान ने किया। इस अवसर पर अन्य अतिथियों में हमीद नेता, इमामुद्दीन खां, एडवोकेट फारुख खान, सलीम डूडी, लालचंद चेची, इब्राहिम खां, फरीदा बेगम, मास्टर अजहरुद्दीन, एवं जिया भाई करौली सहित कई गणमान्य लोग मौजूद।
13 thoughts on “खो नागोरियान की मदरसा बिल्डिंग में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम (जयपुर न्यूज)”
Comments are closed.