शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष ने तबादलों की मांग पर छोड़ा अन्न! (राजस्थान न्यूज़)
राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता राजूलाल मीणा ने बताया है की शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल जी ने 6मार्च को राजस्थानी जयपुर में काली होली मनाने व आमरण अनशन पर रहने की सरकार को खुली चेतावनी दी थी पर प्रशासन ने शहीद स्मारक पर अनशन करने की अनुमति नहीं दी प्रदेशाध्यक्ष जी पूर्व मे भी शहीद स्मारक जयपुर मे शिक्षकों के साथ धरना दिया था पर सरकार ने नही सुनी और रात को शिक्षकों और महिलाओ के ऊपर लाठिया चला कर वहा से रात मे ही भगा दिया फिर उसके बाद हरपाल दादरवाल जी ने दिल्ली जाकर देश की राजधानी मे आलाकमान के सामने धरना लगा दिया पर वहा भी सरकार ने एक बात तक नही मानी फिर अब वापस राजधानी जयपुर में काली होली मनाने को लेकर शहीद स्मारक जयपुर में आमरण अनशन धरना
दिया जायेगा पर प्रशासन ने अनुमति नही दी अनुमति को लेकर प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल जी ने वर्तमान में तत्कालीन मुद्दा पीटीआई न्यू भर्ती जॉइनिंग से पहले पीटीआई का ट्रांसफर अगर इनको जॉइनिंग मिल जाएगी तो अपने अपने गृह क्षेत्र में सीटे भर जाएगी और टीएसपी से नॉन टीएसपी में समायोजन
बिना पॉलिसी अध्यापकों के
तबादले करवाने की माँग को लेकर कल यानी 1मार्च से में “अन्न“ का त्याग कर रहा हूं !
प्रशासन #मुझे शहीद स्मारक पर अनशन करने की अनुमति नहीं दे रहा इसलिए में जहां भी रहूँगा “अन्न” खाये बिना रहूँगा फिर वो जगह अशोक गहलोत जी की जेल ही क्यों न हों !
15 thoughts on “शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष ने तबादलों की मांग पर छोड़ा अन्न! (राजस्थान न्यूज़)”
Comments are closed.