8 साल की मासूम माहिरा भाटी ने रखा अपने जिवन का पहला रमजान
खुदा की इबादत कर मांगी देश में खुशहाली की दुआ,
रमजान के मुकद्दस महीने में जहां छोटे-बड़े बुजुर्ग और मुस्लिम महिलाएं रोजा रखकर खुदा की इबादत कर रहे हैं,वहीँ मासूम बच्चे भी रोजेदारों को देखकर उनसे प्रेरित हो रहे हैं,मुस्लिम समाज के पवित्र माह रमजान में रोजा रखने वालों पर अल्लाह की रहमत की बारिश होती है ऐसे में पाक माहे रमजान के दूसरे जुम्मे को बारां मेला ग्राउन्ड निवासी साजिद परवेज की 8 वर्षीय बेटी माहिरा भाटी ने जिवन का अपना पहला रोजा रख कर खुदा की इबादत की ,
मासूम ने नमाज व कुरान पड़ कर पूरा दिन इबादत में बिताया तो परिवार में खुशी का माहौल रहा,माहिरा भाटी ने बताया कि उन्हें घर के बड़े सदस्यों से रोजा रखने की प्रेरणा मिली,इस अवसर पर परिवारजनों ने माहिरा भाटी को माला पहनाकर दुआओं से नवाजा।
