अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी की चैमाही मीटिंग सम्पन्न

Sufi Ki Kalam Se

अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी की चैमाही मीटिंग सम्पन्न
चिकित्सा/शिक्षा हेतु वक्फ भूमि देगा
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान
बारां। अन्जुमन इत्तेहाद ए बाहमी जिला बारां के प्रवक्ता रईस फलाही ने बताया कि अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी जिला बारां की चैमाही मीटिंग आज बाबा पठान साहब पर अंजुमन के सदर अहतशाम उद्दीन सिद्दीकी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम तिलावत ए कुरान मुफ्ती मोहम्मद उमर मजाहिरी ने अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी का दस्तूर, दस्तूर साज कमेटी ने प्रस्तुत किया, जिसका विमोचन अन्जुमन इत्तेहाद ए बाहमी के पूर्व सदर निजामुद्दीन खान छबड़ा वालों ने किया। दस्तूर साज कमेटी में अहतशाम उद्दीन सिद्दीकी, मौलवी मोहम्मद अख्तर नदवी कासमी, हाजी इकबाल हुसैन, इरफान अंसारी, मास्टर अय्युब अली और अब्दुल हसीब थे। बैठक में समाज में शिक्षा की कमी और चिकित्सा हेतु आने वाली परेशानियांे पर विचार विमर्श किया गया। इस पर जिला वक्फ बोर्ड सदर हुसैन मोहम्मद पठान ने घोषणा की कि चिकित्सा/शिक्षा के लिए भवन बनाने हेतु वक्फ बोर्ड अन्जुमन इत्तेहाद ए बाहमी को मुफ्त में वांछित भूमि देगा। इस हेतु हुसैन मोहम्मद पठान ने राजस्थान वक्फ बोर्ड के चैयरमेन खानू खान बुद्धवाली से फोन पर चर्चा कर स्वीकृति प्राप्त की। भूमि मिलने पर उस पर भवन बनाने की जिम्मेदारी पूरे समाज की ओर से अन्जुमन इत्तेहाद ए बाहमी जिला बारां ने ली।
बैठक में अन्जुमन इत्तेहाद ए बाहमी के सैकेट्री आबिद हुसैन अंसारी ने पिछले 04 माह में अन्जुमन इत्तेहाद ए बाहमी जिला बारां द्वारा किये गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया, खजांची हाजी वसीम अहमद ने आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया, मौलवी मोहम्मद अख्तर नदवी, अय्यूब भाई बालदड़ा, निजामुद्दीन खान छबड़ा, मोहम्मद अशफाक रूपया बीड़ी, अशरफ देशवाली, इदरीस खान सरपंच सीसवाली, अबुल कलाम वार्ड पार्षद छबड़ा, डाॅक्टर जाकिर खान वार्ड पार्षद बारां, अजीज नाजां किशनगंज, मौलवी खलील शाहबाद आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक का संचालन आबिद हुसैन अंसारी ने किया।


Sufi Ki Kalam Se

16 thoughts on “अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी की चैमाही मीटिंग सम्पन्न

  1. Pingback: Springfield carts
  2. Pingback: fortnite hacks
  3. Pingback: obeng bet
  4. Pingback: fuck
  5. Pingback: go to my site
  6. Pingback: bdsm models
  7. Pingback: cam discount

Comments are closed.

error: Content is protected !!