राशन डीलरों नेशुरु की अनिश्चितकालीन हड़ताल ।(पाटोदी न्यूज़ बशीर शाह साईं)

Sufi Ki Kalam Se

राशन डीलरों नेशुरु की अनिश्चितकालीन हड़ताल।
पाटोदी (बशीर शाह साईं)
अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर पाटोदी पंचायत मुख्यालय पर आम मीटिंग रखी गई। जिसमें सभी लोगों ने 1 अगस्त से पोस मशीन से राशन वितरण बंद का ऐलान किया है जब तक सरकार अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण का कमीशन बढ़ाने, पूर्व का बकाया कमीशन देने, पोस मशीन से एक ही बार से राशन वितरण करने, ट्रक लोडिंग के दौरान राशन वितरण डीलर के स्थानीय मजदूरों द्वारा ही अनलोडिंग करने, 2018 से बढ़ा कमीशन देने की मांगों के साथ अन्य मांगों को नहीं मानेगी तब तक पूरे राजस्थान में समस्त राशन डीलरों द्वारा वितरण बंद रहेगा और पोस मशीन से किसी भी प्रकार का वितरण नही किया जाएगा ।इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष हरिश जीनगर ने सभी राशन डीलरों का हृदय से आभार व्यक्त किया और सभी को संगठन के साथ रहने और संगठन से जुड़े रहने की अपील की l
मीटिंग के दौरान जिला अध्यक्ष मितेश यति, बाबूलाल गुडामालानी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष हाजी सफी खा टावरी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण प्रजापत, सकुर शाह, स्वरूपा राम , अंबाराम, नरेश कुमार, बलवीर करण, लिखमाराम, महिपाल, तखत सिंह, सरवन सिंह, लोंगाराम, निंबाराम सहित कई राशन डीलर मौजूद रहे।


Sufi Ki Kalam Se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!