साढ़े पांच साल की हूरेन ने रखा पहला रोज़ा (गेस्ट रिपोर्टर फरहान ईसराईली) जयपुर न्यूज

Sufi Ki Kalam Se

साढ़े पांच साल की हूरेन ने रखा पहला रोज़ा

जयपुर| रमजान के पवित्र माह में जहां छोटे-बड़े बुजुर्ग और मुस्लिम महिलाएं रोजा रखकर खुदा की इबादत कर रहे हैं। ऐसे में मासूम बच्चे भी जब उन्हें देखते हैं तो उनसे प्रेरित हो ही जाते हैं। ऐसे ही जयपुर के वन विहार ईदगाह निवासी रियाज मंसूरी की साढ़े पांच वर्षीय मासूम बेटी हुरैन मंसूरी ने भी रोजा रखकर खुदा की इबादत की। हूरैन के चाचा रईस मंसूरी जोकि स्थानीय वार्ड 78 के पार्षद सोहेल मंसूरी के पिता भी हैं ने बताया कि हुरैन अपने परिवार की दीनी बातों से प्रभावित हैं। हुरैन ने 23 वे रमजान को अपना पहला रोजा करीब साढ़े 15 घंटों का रखकर खुदा की इबादत की।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!