अंसारी ने मनाया 60वा जन्मदिन
सीसवाली। नजरुद्दीन अंसारी वार्ड पार्षद ने अपना 60 वा जन्मदिन शाह क्लब के खिलाड़ियों व चाहने वालों के साथ मनाया शाह क्लब टीम कप्तान अख्तर शाह ने अंसारी का केक कटवा कर व माला पहना कर भव्य स्वागत किया जिसमे कल्लू भाई शाह , इनायत देशवाली ,फखरुद्दीन चंडालिया ,नासिर सूफी, अख्तर शाह, अन्नू टेलर ,मुस्तकीम अंसारी भाजपा नेता, तालिब ,मिस्त्री ,इमरान सशाह , शकील शाह ,आरिफ मंसूरी ,अज्जू टेलर ,जावेद सुमरा ,आरिफ अंसारी ,नाजिद अंसारी, नाजिद बायड ,आरिफ कोटा ,सलीम शाह, शाहरुख चंडालिया, नसरुद्दीन चंडालिया ,सरफराज चंडालिया ,जुल्फीकार अंसारी, शाहरुख अंसारी ,नाजिद गहलोत ,बिट्टू अंसारी के साथ कहीं चाहने वालों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

