शिक्षा मंत्री डोटासरा ने की कोविड़ केयर सेंटर की शुरुआत (गेस्ट ब्लॉगर अशफ़ाक कायमखानी)

Sufi Ki Kalam Se

सीकर जिले के जाजोद गावं में तीस बेड का कोविड़ केयर सेन्टर की आज विधिवत शुरुआत।
शिक्षा मंत्री ने लक्ष्मणगढ़ में 50 लाख रूपये की लागत से ऑक्सीजन का प्लांट स्थापित करने, डायलिसिस मशीन सहित घर-घर दवाईयों के मेडिकल किट दिए जाने का कमीटमेंट भी किया ।

सीकर ।


शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग संसाधनों की उपलब्धता के साथ कोविड़ मरीजों के समुचित उपचार के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से किसी भी रोगी को मरने नहीं दिया जाएगा। शिक्षा राज्यमंत्री डोटासरा बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के जाजोद गावं में कोविड़ केयर सेन्टर का विधिवत शुभारंभ करने के अवसर पर बोल रहे थे।
शिक्षा राज्यमंत्री डोटासरा ने बताया कि जाजोद कोविड़ केयर सेन्टर में 30 बैड की रोगियों के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। सेन्टर में ऑक्सीजन सहित सिलेण्डर, ऑक्सीजन कंसट्रेटर, रेमिडिसिविर सहित अन्य संसाधनों की आवश्यकतानुसार उपलब्धता सुनिश्चत की जाएगी। उन्होंने बताया कि विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत संसाधनों के लिए 32 लाख रूपये स्वीकृत करवायें गये है।
शिक्षा राज्यमंत्री डोटासरा ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ में 50 लाख रूपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा जिससे रोगियों को ऑक्सीजन सिलेण्डर स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेगा। शिक्षा राज्यमंत्री डोटासरा ने बताया कि जाजोद कोविड़ केयर सेन्टर, सीएचसी लक्ष्मणगढ़ एवं बलारां के लिए सालासर धाम विकास समिति ने तीन एम्बूलेंस उपलब्ध कराने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। वही जाजोद कोराना केयर सेंटर के लिये जाजोद निवासी मरहूम इब्राहिम खा पहाड़ियान परिवार ने बाराह बेड भेंट करके जनसहभागिता की शुरूआत की।
इस अवसर पर शिक्षा राज्यमंत्री डोटासरा ने सेन्टर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा प्रशासनिक व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। वही इस अवसर पर 11 लाख रूपये की राशि मोदी विश्वविद्यालय लक्ष्मणगढ़, 3.50 लाख रूपये का चैक निजी शिक्षण संस्थान लक्ष्मणगढ़ ने सीएचसी जाजोद को सुपूर्द किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, उपखण्ड अधिकारी डॉ. कुलराज मीणा, तहसीलदार भीमसेन सैनी, विकास अधिकारी भूराराम, बीसीएमएचओ डॉ. शीशराम चौधरी, सीएचसी लक्ष्मणगढ़ प्रभारी डॉ. राजीव ढाका, जाजोद प्रभारी डॉ. राधेश्याम मौर्य, नगरपालिका अध्यक्ष हाजी मुस्तफा कुरैशी, जाजोद सरपंच प्रतिनिधि महादेव रणवां, पूर्व कृषि उपज मंडी चैयरमेन राजेन्द्र पाटोदा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।


Sufi Ki Kalam Se

One thought on “शिक्षा मंत्री डोटासरा ने की कोविड़ केयर सेंटर की शुरुआत (गेस्ट ब्लॉगर अशफ़ाक कायमखानी)

  1. Pingback: bossa nova jazz

Comments are closed.

error: Content is protected !!