बालदड़ा में विद्युत पोल में करंट लगने से एक युवक की मौत, गेस्ट रिपोर्टर उस्मान खान की खबर

Sufi Ki Kalam Se

अंता : बिजली विभाग के एक्शन द्वारा मुआवजे के आश्वासन के बाद उठाया शव
—————————————————————– बालदड़ा गांव में विद्युत पोल में करंट लगने से एक युवक की हुई थी मौत
—————————————————————–
गेस्ट रिपोर्टर, उस्मान खान
अंता 18 फरवरी – बालदड़ा गांव में बुधवार को घर के बाहर लगे विद्युत पोल में आये करंट की चपेट से एक युवक की हुई मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग से मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर गुरुवार सुबह अंता चिकित्सालय के मुर्दाघर के सामने शांतिपूर्ण तरीक़े से विरोध प्रदर्शन किया गया । मौके पर पहुंचे जयपुर डिस्कॉम बारां के अधिशाषी अभियंता नव रतन बैरवा व सहायक अभियन्ता अजय सिंह ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन मुआवजे के लिखित में आश्वासन के बाद ही शव उठाने पर अड़ गए । ऐसे में बिजली विभाग के एक्शन द्वारा मुआवजे के लिखित में आश्वासन देने के बाद ही परिजनों ने शव उठाया । पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया , इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक जिनेंद्र जैन, तहसीलदार नव नन्द सिंह, सीसवाली थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह, बालदड़ा सरपंच मोहम्मद शरीफ, एसडीपीआई अंता नगर अध्यक्ष फिरोज अंसारी, पॉपुलर फ्रंट नगर अध्यक्ष मोहम्मद अय्याज, फारुख अली, अब्दुल अलीम सहित परिजन ,ग्रामीण व अन्य लोग मौजूद थे । ज्ञात रहे कि परिजनों की ओर से विद्युत विभाग के पोल में अर्थिंग या करंट से हादसा होने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्यवाही कर मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की बुधवार रात्रि को प्रशासन से मांग की गई थी । इस दौरान अस्पताल में पहुंचे पुलिस उप अधीक्षक जिनेंद्र जैन द्वारा परिजनों से बात कर मृतक का गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया था ।


” बालदड़ा गांव में साजिद हुसैन उर्फ मोनू पुत्र बाबू रहमान उम्र 23 वर्ष की विद्युत दुर्घटना में मृत्यु हो गई जिसकी निगम नियम अनुसार जांच कर 3 दिनों में क्लेम की राशि के लिए प्रस्ताव बनाकर क्लेम राशि 5 लाख रुपये मृतक के आश्रितों को देने के लिए भेज दिया जाएगा “
नव रतन बैरवा , अधिशासी अभियंता, जयपुर डिस्कॉम बारां

गेस्ट रिपोर्टर उस्मान खान की बालदड़ा खबर

Sufi Ki Kalam Se

5 thoughts on “बालदड़ा में विद्युत पोल में करंट लगने से एक युवक की मौत, गेस्ट रिपोर्टर उस्मान खान की खबर

  1. Pingback: important link
  2. Pingback: Herstel burnout

Comments are closed.

error: Content is protected !!