डॉ दीपक का नाम देश के टॉप 75 पॉयोनीयर लाईब्रेरी प्रोफेशनल्स मे शुमार , नेशनल लाईब्रेरीयंस डे पर एनीकडॉट इण्डीयन लाईब्रेरीयन प्राईड एवार्ड – 2022 से नवाजे गये
राजस्थान सरकार के भाषा एवं पुस्तकालय विभाग का बढाया मान
अभी हॉल ही में विश्व के सबसे बडे पुस्तकालय संगठन इफ़्ला के वॉल ऑफ फेम मे शामिल इनेली साउथ एशिया मेंटर एवं राजस्थान सरकार के भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के अधीन राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा मे मण्डल पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर कार्यरत डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव का आजादी के अमृत महोत्सव श्रंखला अंतर्गत नई दिल्ली स्थित एनीकडॉट पब्लिशिंग हाउस द्वारा कराये गये स्वतंत्र सर्वे, एनीकडॉट की पीआर टीम एवं फेलो लाईब्रेरी प्रोफेशनल्स की रिकमेण्डेशन के आधार पर देश के टॉप 75 पॉयोनीयर लाईब्रेरी प्रोफेशनल्स मे शुमार किया गया है ।
नेशनल लाईब्रेरीयन डे पर घोषित इस सर्वे परिणाम के आधार पर डॉ दीपक को एनीकडॉट इण्डीयन लाईब्रेरीयन प्राईड एवार्ड – 2022 के ई –साईटेशन से सम्मानित किया गया । राजस्थान सरकार के भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के इकलोते लाईब्रेरीयन है जिनका इस टॉप 75 पॉयोनीयर लाईब्रेरी प्रोफेशनल्स सुची मे नाम शामिल हुआ है ।
उल्लेखनीय है कि डॉ दीपक द्वारा कोवीडकाल मे 19 देशों के लिये शुरु की गई “नोलेज एट यौर डोर स्टेप” व्हाटस एप इनीशीयेटीव सेवा को विश्व के सबसे बडे पुस्तकालय संगठन इफ़्ला की ग्लोबल रिपोर्ट मे शामिल किया गया । डॉ अपने नवाचारो के लिये जाने जाते है उनको अब तक कई एवार्ड मिल चुके है जिनमे प्राईड ऑफ राजस्थान (2022), हाडौती गौरव सम्मान (2022) , के.पी.सिन्हा बेस्ट पब्लिक लाईब्रेरीयन एवार्ड (2021) एफएसएचएलए लाईब्रेरीयन ऑफ दी यीअर अवार्ड (2021 नामित), इफ्ला वॉल ऑफ फेम एचीवर अवार्ड (2020), इनेली इनटरनेशनल कनवींग बेस्ट पोस्टर एवार्ड (2020), एमआरईएस यंग इनोवेटीव पब्लिक लाईब्रेरीयन अवार्ड (2019) , एलपीए बेस्ट इंफोर्मेशन साईंटीस्ट एवार्ड (2019), इनरव्हील ग्लोबल पब्लिक लाईब्रेरी लीडरशीप एवार्ड (2019), ग्रंथालय विज्ञान सम्मान(2019) साहित्य भुषण श्री वीरेन्द्र सिंह स्मृति एवार्ड (2019), अफ्रीकन आउटस्टेण्डींग लीडरशीप एवार्ड (2018),बेस्ट यंग लाईब्रेरीयन एवार्ड (मोतीलाल संघी 2018), चेम्प बेस्ट लाईब्रेरीयन एवार्ड (2018), कोटा जिला प्रशासन सम्मान (2018), इनटरनेशनल मोस्ट क्रियेटीव थींकर एवार्ड (इनटर्नेशनल कोहार्ट मेलबर्न आस्ट्रेलिया 2017), एवार्ड ऑफ एक्सीलेंस (जीएसीआरसी 2017), सुमित्रा रिसर्च एवार्ड (2016),कैलाश बेस्ट पेपर प्रजेंटेशन एण्ड नॉलेज शेयरिंग एवार्ड (2016), मित्रा नोवेल्टी एवार्ड (2015), बेस्ट पब्लिक लाईब्रेरीयन नेशनल एवार्ड (एलपीए 2015) , बेस्ट पब्लिक लाईब्रेरीयन नेशनल एवार्ड (एलपीए 2013), बेस्ट पेपर एवार्ड (एलपीए 2012) , बेस्ट सेंसस एनुमरेटर एवार्ड (एसडीएम पिडावा 2010),बेस्ट वर्किंग सर्टीफीकेट ( संस्था प्रधान 2009, 2008, 2007, 2006, 2005, 2004, 2003, 2002), बेस्ट पेंटींग एण्ड कार्टुनिस्ट एवार्ड (1998), जुडो कप्टीशन मेनेजमेंट एवार्ड (1998), बास्केटबॉल मेनेजमेंट एवार्ड (2000), आईसेक्ट एवार्ड ऑफ एक्सीलेंस (2003) इत्यादि प्रमुख है ।
16 thoughts on “डॉ दीपक देश के टॉप 75 में शुमार, एनीकडॉट इण्डीयन लाईब्रेरीयन प्राईड एवार्ड 2022 से नवाजे गये”
Comments are closed.