मुख्यमंत्री गहलोत ने मीडिया से कोराना चैन तोड़ने के लिए, जाग्रति लाने की अपील की।
– गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी

Sufi Ki Kalam Se

मीडिया से मुख्यमंत्री गहलोत ने कोराना चैन तोड़ने के जाग्रति लाने की अपील की।
– गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी
जयपुर
मुख्यमंत्री गहलोत ने मीडिया क्रमीयो से अपील करते हुये कहा कि आप अपनी जान पर खेलकर ऑक्सीजन, दवाईयां एवं अन्य दूसरी व्यवस्थाओं के बारे में दिन-रात खबरें दे रहे हैं, उसका लाभ तभी देशवासियों को मिलेगा जब मीडिया लोगों को जागरूक करे कि कोरोना अभी हमसे चार गुना आगे चल रहा है। विशेषज्ञों का भी यह मानना है कि सरकारें चाहे कितना भी मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लें, ऑक्सीजन बेड्स, आईसीयू बेड्स एवं वेंटिलेटर की संख्या बढ़ा लें जब तक कोरोना संक्रमण की चैन नहीं टूटेगी तब तक इसको रोकना बेहद मुश्किल होगा।
गहलोत ने कहा कि मीडिया घर घर संदेश देने मे सक्षम है कि लॉकडाउन, सेमी लॉकडाउन, रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा, वीकएण्ड कर्फ्यू आदि का क्या महत्व है, किस प्रकार इनको सफल बनाने के लिए सभी लोग आगे आयें तथा अत्यावश्यक परिस्थिति के अलावा घर से ना निकलें। इसी से कोरोना संक्रमण की चैन टूटेगी और हम इस पर विजय प्राप्त कर सकेंगे।


Sufi Ki Kalam Se

13 thoughts on “मुख्यमंत्री गहलोत ने मीडिया से कोराना चैन तोड़ने के लिए, जाग्रति लाने की अपील की।
– गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी

  1. Pingback: trap bangers
  2. Pingback: relax music
  3. Pingback: go
  4. Pingback: Uodiyala
  5. Pingback: เติม psn

Comments are closed.

error: Content is protected !!