अंता : गोल्ड मेडलिस्ट तौकीर अली का राकमा व अल्पसंख्यक कर्मचारी महासंघ ने किया सम्मान
—————————————————————–
उस्मान खान
अंता 15 फरवरी – कोटा यूनिवर्सिटी से एकाउंट एंड फाइनेंस विषय मे गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले अमन कॉलोनी अंता निवासी प्रतिभाशाली छात्र तौक़ीर अली पुत्र अय्यूब अली का सोमवार को उनके आवास पर राकमा के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक खान एनटीपीसी के नेतृत्व में माला पहनाकर सम्मान किया गया वही मूँह मीठा कराकर शानदार उपलब्धि पर बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर शब्बीर पठान, जावेद रईस, रुस्तम खान, रसूल मोहम्मद, रईस अहमद आदि सदस्य मौजूद थे ।
—————————————————————–
अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने भी किया सम्मान
—————————————————————–
प्रतिभाशाली छात्र तौकीर अली का अल्प संख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हारून खान व जयपुर से आये उनके टीम सदस्यों ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर आईआरपीएस एवं प्रदेश उपाध्यक्ष इरफान कुरैशी ,प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद आरिफ, प्रदेश सचिव डॉ जफीरुल हसन, जाहिद खान एनटीपीसी, कोटा जिला अध्यक्ष गुल मोहम्मद अंसारी, बारा जिला अध्यक्ष शहजाद परवेज, कोटा के समाजसेवी इंसाफ आजाद,अंता तहसील अध्यक्ष शकील अहमद, रईस मोहम्मद, दानिश खान सहित संगठन के अन्य सदस्य मौजूद थे ।
10 thoughts on “गोल्ड मेडलिस्ट तौकीर अली का राकमा व अल्पसंख्यक कर्मचारी महासंघ ने किया सम्मान
(गेस्ट रिपोर्टर उस्मान खान अंता)
”
Comments are closed.