शिक्षा जगत की महान हस्ती डा. मोहम्मद अली जैदी नहीं रहे (गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी)

Sufi Ki Kalam Se

राजस्थान के शिक्षा जगत की महान हस्ती डा. मोहम्मद अली जैदी अलविदा कह गये।
प्रोफेसर जैदी के इंतकाल की खबर से प्रदेश मे शौक की लहर व्याप्त।
– गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी
राजस्थान मे शिक्षा जगत की मशहूर हस्ती एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष ड.मोहम्मद अली जैदी तेरानवे साल की उम्र मे चलते फिरते आज दुनिया को अलविदा कह गये। डा. प्रोफेसर जैदी के इंतेकाल की खबर मिलने से प्रदेश भर मे शौक की लहर व्याप्त होने से हर तरफ उनके हक मे दुवाऐ होने का सीलसीला जारी हो गया।
डा.जैदी को कोराना गाईडलाईन के तहत आज जयपुर के घाटगेट कब्रिस्तान मे सुपुर्दे खाक किया गया। मरहूम डा. मोहम्मद अली जैदी के जीवनकाल मे अनेको दफा उनसे मिलना होने से लगता था कि वो शिक्षा को लेकर काफी चिंतित रहते थे। वो हरदम कोशिश करते रहते थे कि चारो तरफ शिक्षा के उजाले से जगमगाहट बिखरने लगे।
सरल स्वभाव व आला व्यक्तित्व के धनी मरहूम जैदी का परिवार पूरी तरह आला तालीम याफ्ता वाला है। उनके बडे पूत्र हेदर अली जैदी भारतीय पुलिस सेवा के आला अधिकारी है। वर्तमान मे वो राजस्थान के मुख्यमंत्री विजिलेंस मे डीआईजी पद पर पदस्थापित है। उनके दूसरे पूत्र मुस्तफा अली जैदी राजस्थान पुलिस सेवा के आला अधिकारी है। वर्तमान मे वो जयपुर आईजी दफ्तर मे पदस्थापित है। बेटी डाक्ट्रेट्र है। मरहूम के दो पुत्र व एक पूत्री है। मरहूम के पोता पोती चिकित्सक व एडवोकेट है।
कुल मिलाकर यह है कि शिक्षा जगत की महान हस्ती डा.मोहम्मद अली जैदी के 93 वे साल की उम्र मे अलविदा कहने से खासतौर से शिक्षा जगत को काफी नुकसान पहुंचा है। वही सरल स्वभाव व ऊंचे व्यक्तित्व के धनी के यू चले जाने से प्रदेश भर मे शोक की लहर व्याप्य होने से सदमे का माहोल बना हुवा है।


Sufi Ki Kalam Se

7 thoughts on “शिक्षा जगत की महान हस्ती डा. मोहम्मद अली जैदी नहीं रहे (गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी)

  1. Pingback: my response
  2. Pingback: kojic acid soap
  3. Pingback: fortnite hacks

Comments are closed.

error: Content is protected !!