ज्योतिबा फुले जयंती को “प्रकाश दिवस” के रूप में मनाया (गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं पाटौदी की खबर)
पाटौदी न्यूज :- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में आयोजित इस गोष्टी में फूले विचारको ने बैठक कर महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन को याद किया ।और उनके द्वारा समाज को किये गए योगदान व जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सभी फुले विचारको ने मोबाइल टॉर्च से प्रकाश कर इस जयंती को “प्रकाश दिवस” के रूप में मनाया ।इस दौरान हेमाराम विराच, वागा राम गर्ग, लक्ष्मण लोहिया, मांगीलाल परिहार, सोहनलाल परिहार, जगदीश बारूपाल, चुतरा राम जयपाल, मंगलाराम खारड़ी,दलाराम गढ़वीर, मगराज बारूपाल सहित कई अंबेडकरवादी और फूले विचार मौजूद रहे।साथ ही आगामी चौदह अप्रेल को बी.आर. अम्बेडकर जयंती समारोह की चल रही तैयारियां पर भी चर्चा की।
12 thoughts on “ज्योतिबा फुले जयंती को “प्रकाश दिवस” के रूप में मनाया (गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं पाटौदी की खबर)”
Comments are closed.