माता भगवती देवी देव संस्कृति महिला कृषि महाविद्यालय में होंगे कई कार्यक्रम
फिरोज़ खान
सीसवाली। सीसवाली में माता भगवती देवी देव संस्कृति महिला कृषि/कला महाविद्यालय मैं अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा सीसवाली द्वारा वार्षिक उत्सव व विदाई समारोह तथा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ और विशाल रक्तदान शिविर सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सीसवाली में माता भगवती देवी देव संस्कृति महिला कृषि/कला महाविद्यालय मैं 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व महाविद्यालय में छात्राओं का वार्षिक उत्सव विदाई समारोह के साथ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। जिसमें वरिष्ठ प्रतिनिधि शांतिकुंज हरिद्वार रवि सिंह इंदोलिया, क्षेत्रीय कार्यकर्ता राम कल्याण मीणा ने बताया कि यह कार्यक्रम 27 मार्च से 30 मार्च तक चलेगा। जिसमें 27 मार्च को विशाल कलश यात्रा होगी 28 मार्च को 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व जैविक सम्मेलन कार्यकर्ता सम्मेलन व महिला सम्मेलन रखा गया है। 29 मार्च को 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ वार्षिक उत्सव वह विदाई समारोह रक्तदान शिविर एवं दीप महायज्ञ वह संगीत प्रवचन कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से है। 30 मार्च को 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ संस्कार पूर्णाहुति संकल्प समापन एवं महाप्रसाद होगा।
4 thoughts on “माता भगवती देवी देव संस्कृति महिला कृषि महाविद्यालय में होंगे कई कार्यक्रम
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान”
Comments are closed.