आज दिनांक 9 अप्रैल 2021 को देश की राजधानी दिल्ली में यूथ एकता फ्रंट सोशल ऑर्गनाइजेशन और तुग़लकाबाद एक्सटेंशन की सात मस्जिदों से हज़ारो लोगों ने अपनीं नाराजगी ज़ाहिर करते हुए गोविंद पूरी थाने के एसएचओ साहब को आतंकी नरसिंहानन्द के ख़िलाफ़ लिखित शिकायत दी औऱ उस आतंकी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करके कहा कि उसे जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसको जैल भेजने का काम करे, साथ ही यह भी कहा कि अगर पुलिस उसे गिरफ्तार नही करती है तो फिर देश के हर इलाके में विरोध प्रदर्शन तेज़ होंगे ऐसे में अगर लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ता है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। यूथ एकता फ्रंट सोशल ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष ज़नाब जहीर अब्बास के साथ इलाके और मस्जिदों के जिम्मेदार लोग भी थाने पहुँचे औऱ हुज़ूर पाक की शान में गुस्ताख़ी करने वाले उस आतंकी नरसिंहानन्द के बारे में जानकारी दी जिससे थाने के एसएचओ को सही जानकारी का पता चल सके। साथ ही यह भी कहा कि इसी तरह देश की हर मस्जिद और इलाको से वहाँ के थानों में एफआईआर करवाने की जरूरत है ताकि आगे से कोई गुंडा या आतंकी ऐसी गुस्ताख़ी न करे।
17 thoughts on “यूथ एकता फ्रंट सोशल ऑर्गनाइजेशन ने नरसिंहानन्द के खिलाफ दिया ज्ञापन (गेस्ट रिपोर्टर हैदर अली दिल्ली)”
Comments are closed.