कोटा न्यूज :- रविवार के दिन शाह समाज के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार शाह के नेतृत्व में माफीदार मदारीया आलमीन (फुकरान) की मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें 2007 के सर्कुलर के अनुसार अशोक गहलोत द्वारा जारी अमेंडमेन्ट को लेकर न्यायालय में जनहित याचिका लगाई जाएगी ताकि माफीदारान सभी की जमीने अपने खाते दर्ज हो सके।
मीटिंग में अजीज शाह, इमामुद्दीन शाह ,शहजाद मोहम्मद शाह ,सरफुदीन शाह, मोहम्मद हनीफा शाह,शकूर शाह ,जाकिर शाह ,हुसैन शाह, सलाम भाई सहित बिरादरी के कई सदस्य मौजूद रहे।
![](http://sufikikalamse.com/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210315-WA0020-1024x576.jpg)
22 thoughts on “माफीदारान शाह समाज कोटा की मीटिंग संपन्न”
Comments are closed.