उत्साहवर्धन बढाने को लेकर मांगरोल थानाधिकारी का किया स्वागत (मांगरोल न्यूज़)

Sufi Ki Kalam Se

उत्साहवर्धन बढाने को लेकर मांगरोल थानाधिकारी का किया स्वागत (मांगरोल न्यूज़)

मांगरोल। मांगरोल कस्बे में दो बदमाश कालू बड़क और सत्यनारायण धाकड़ द्वारा मांगरोल पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने पर थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा और दो जवान विजय सिंह, राहुल सहरिया के गोली लगने पर घायल होते हुये भी जिस सूझबूझ, तत्परता, साहस, बहादुरी से थाना मांगरोल की टीम द्वारा आमजन और राहगीरों को बदमाशों की गोलियो से बचाते हुए बदमाशों पर जवाबी फायरिंग कर हथियारों, मादक पदार्थ अफ़ीम सहित गिरफ़्तार करने पर आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर यह कहावत चरितार्थ हो रही है। नगर मांगरोल में थानाधिकारी रामस्वरूप जी मीणा व समस्त स्टाफ का उत्कृष्ट कार्य करने पर ईश्वरपुरा के पूर्व सरपंच सत्यनारायण जी चौधरी, मांगरोल नगर पालिका के सहवरित पार्षद रफीक जी बाड़ी, पार्षद व पूर्व वाइस चेयरमैन असगर अली, द्वारा थानाधिकारी रामस्वरूप जी मीणा का माल्यार्पण व साफाबन्धन व मुहं मीठा कर समस्त स्टाफ का आभार प्रकट किया।


Sufi Ki Kalam Se

2 thoughts on “उत्साहवर्धन बढाने को लेकर मांगरोल थानाधिकारी का किया स्वागत (मांगरोल न्यूज़)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!