माता भगवती देवी देव संस्कृति महाविद्यालय में हुए अनेक कार्यक्रम
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान
सीसवाली।माता भगवती देवी देव संस्कृति महिला कृषि एवं कला महाविद्यालय सीसवाली में चल रहे 24 कुण्डिय महायज्ञ, वार्षिक उत्सव व विदाई समारोह (27-30 सितम्बर 2022) के तहत आज 29 सितम्बर 2022 को महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव व छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक नंदी, संभागीय आयुक्त, कोटा, अध्यक्ष रामेश्वर नैनीवाल, मुख्य वक्ता जयराम जी मोटलानी, शांतिकुंज हरिद्वार, वरिष्ठ अतिथि विष्णु मित्तल व विशिष्ठ अतिथि शत्रुघ्न सिंह गुर्जर, SDO, मांगरोल व डॉ. इन्द्र नारायण गुप्ता मोजूद रहे | कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन करके सरस्वती वंदना के साथ हुयी जिसके बाद महाविद्यालय समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया | अतिथियों का परिचय विशाल नैनीवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया और स्वागत गीत के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया गया | इसके बाद संजय कुमार शर्मा द्वारा कृषि एवं कला महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया | इस कार्यक्रम में कृषि एवं कला महाविद्यालय की छात्राओं बढ़ चढ़कर भाग लिया और कई प्रकार की प्रस्तुतियां जेसे नाटक, महाविद्यालय का अनुभव, व्याख्यान, कविता आदि प्रस्तुत की | मुख्य अतिथि श्री दीपक नंदी जी ने कार्यक्रम की बहुत सराहना की और गुरु और शिष्य की महता के बारे में बताया की शिष्य हमेशा गुरु के मार्ग पर अग्रसर होता है और अपने परिवार, समाज, प्रान्त व देश को उस और अग्रसर करता है | साथ ही सत्र 2020-21 की छात्राओं जिन्होंने महाविद्यालय में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया उनको मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया | साथ ही महाविद्यालय में एक विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय व सीसवाली गाँव व आस-पास के गाँव से आकर रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर शिविर में भाग लिया और रक्तदान किया जिससे इस शिविर में 104 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया | अंत में श्री विष्णु जी मित्तल द्वारा सभी अतिथिगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया |
15 thoughts on “माता भगवती देवी देव संस्कृति महाविद्यालय में हुए अनेक कार्यक्रम
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान”
Comments are closed.