मॉडर्न स्कूल बारां ने जीता जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट
(सीसवाली/ बारां न्यूज)
14 वर्षीय छात्रों की 65 वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सीसवाली कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में हुआ। रविवार के दिन प्रतियोगिता के चारों मैच विवेकानंद स्कूल के मैदान पर खेले गए।
प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल सीसवाली एंव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा स्कूल के बीच खेला गया जिसे विवेकानंद स्कूल ने जीतते हुए फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मॉडर्न स्कूल बारां और अंता के बीच खेला गया जिसे मॉडर्न स्कूल बारां ने जीता ।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच मेजबान स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल सीसवाली और मॉडर्न स्कूल बारां के बीच खेला गया जिसमें मॉडर्न स्कूल बारां की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवर में 84 रन का लक्ष्य दिया जिसे स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की टीम प्राप्त नहीं कर पायी और बारां की टीम ने 65 वीं जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
मॉडर्न स्कूल की टीम ने अपनी सफ़लता का श्रेय अपने टीम कोच् बृजेश सोनी, विशाल सर, टीम मैनेजर मनीष यादव और आदिल पठान को दिया।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन में शारीरिक शिक्षकों अब्दुल सलाम, मुकेश मीणा , महेंद्र प्रताप नागर, सुरेश नागर, अब्दुल हकीम भाटी, यूसुफ खान का अहम योगदान रहा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मुकेश गोचर, इनायत हुसैन, निरंजन मीणा का भी सक्रिय योगदान रहा।
25 thoughts on “मॉडर्न स्कूल बारां ने जीता जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट
(सीसवाली/ बारां न्यूज)”
Comments are closed.