पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी का जन्म दिवस मनाया
पाटोदी– पाटोदी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेस जनों एवं जनप्रतिनिधियों ने पूर्व राजस्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी का जन्मदिन पाटोदी के ग्राम पंचायत भवन में सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि एकत्रित हुए तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में केक काटा गया एवं पाटोदी अस्पताल में मरीजों को फल बांट कर तथा कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे फोड़ कर जन्म दिवस मनाया ।इस अवसर पर पाटोदी सरपंच धर्मेंद्र कुमार भील, उपसरपंच शौकीन शाह, खनोड़ा सरपंच अयूब भैया, गंगापुरा सरपंच यासीन कासमी, रिसौली सरपंच भंवरु खान, खारडी सरपंच गंगाराम जयपाल, पंचायत समिति सदस्य निजाम टावरी, जिला परिषद सदस्या रुक्मा लोहिया ,जिला कांग्रेस कमेटी सचिव संतोषी जीनगर, थानाराम सजियाली, ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष दलाराम गढवीर , पीसीसी सदस्य रामनिवास ग्वाला, प्रदेश यूथ कांग्रेस महासचिव चेतन मेघवाल, एसटी एससी एकता मंच अध्यक्ष वागा राम गर्ग,शाह समाज बारमेर जिला अध्यक्ष बशीर शाह साईं, चंपालाल धांधू, चम्पा लाल, लूणाराम गोयल, राणाराम जीनगर, दल्ली चंद जीनगर, शकूर खान मंगलिया, लक्ष्मण लोहिया, सोहनलाल परिहार, मंगला राम, सागर खान भैया, इकबाल शाह, मनोहर पवार, हाजी खान तेली, मदन गुर्जर ,नासिर खान खारड़ी अशरफ शाह बड़नावा कारी गफूर, सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।