सीसवाली में क्रिकेट का रोमांच 22 से
जैसे जैसे शीत ऋतु में गलन बढ़ने लगती हैं वैसे ही सीसवाली कस्बे में क्रिकेट प्रतियोगिता की घोषणा कस्बे का माहौल गर्म कर देती है।सीसवाली एंव आसपास के क्षेत्रों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर से खुश खबरी है। 3 दिसम्बर को आयोजित हुई कमेटी की बैठक में 22 दिसम्बर से क्रिकेट प्रतियोगिता की घोषणा की गई। प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दोड़ गई। घोषणा के साथ ही आयोजन कमेटी प्रतियोगिता की तैयारी में, तो खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों को संगठित करने जुट गए हैं।
प्रतियोगिता के मैच रेफरी अब्दुल सलाम (अध्यापक) ने बताया कि प्रतियोगिता 22 दिसम्बर से शुरू होगी जिसका समापन 31 दिसम्बर को होगा। विजेता टीम को 31000 एंव उपविजेता टीम को 15000 रुपये का नकद पुरूस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन एतिहासिक महासतियों के मैदान में किया जाएगा जिसमें 27 टीमें भाग लेगी। टीमों को 20 दिसम्बर तक अपनी एंट्री फीस (1100) जमा कराना अनिवार्य होगा।
प्रतियोगिता के नियम एंव शर्तें :-
1.प्रतियोगिता टेनिस बाल से होगी।
2. प्रतियोगिता मे ग्रामीण व नगर पालिका स्तर की टीमे भाग ले सकती है ।
3. टीम मे 8 स्थानीय और 3 अन्य बाहरी खिलाडी खेल सकते है (15 खिलाड़ियों की आई डी देनी होगी एन्ट्री के साथ इनमे से ही प्लेइंग 11 के सदस्य होगे )
4.प्रतियोगिता मे अनुशासित टीमे ही भाग ले सकेगी।
5. समस्त अधिकार निर्णय कमेटी
का होगा।
23 thoughts on “सीसवाली में क्रिकेट का रोमांच 22 से”
Comments are closed.