सीसवाली की छात्राओं का ज़िला स्तर पर हुआ सम्मान (सीसवाली न्यूज़)

Sufi Ki Kalam Se

जिला स्तरीय बालिका दिवस पर सम्मान समारोह बारां में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीसवाली की छात्रा युक्ता शर्मा हॉकी खेल में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर एवं थ्रोबॉल में शिवानी मीणा ने जिले का प्रतिनिधित्व राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने पर जिला स्तरीय बालिका दिवस समारोह पर सम्मानित किया गया । बालिकाओं को जिला शिक्षा अधिकारी पीयूष शर्मा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया । दोनो बालिकाओं के विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य एवं स्टाफ द्वारा बालिकाओं का सम्मान किया गया साथ ही खेलो की बेहतरीन तैयारी करने के लिए एवं बेहतरी प्रतिभाओं को निकलने के लिए वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक श्री महेश दाधीच का भी संस्थान प्रधान श्री धनराज जी महावर , व्याख्या श्री मिश्री लाल जी , तलविंदर सिंह , श्रीमती चंद्रकला , शेख कलामुद्दीन, उस्मान गनी पठान एवम समस्त स्टाफ साथियों ने बेहतरीन प्रतिभा निखारने के लिए सम्मान किया गया ।
2022-23 में विद्यालय के 22 छात्र छात्राओं का थ्रो बाल, हॉकी, योगा में राज्य स्तरीय के लिए चयन हुआ । सभी थ्रो बाल, हॉकी, योगा सभी खेलो में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
संस्था प्रधान ने दोनों बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।


Sufi Ki Kalam Se

26 thoughts on “सीसवाली की छात्राओं का ज़िला स्तर पर हुआ सम्मान (सीसवाली न्यूज़)

  1. Pingback: rich89bet
  2. Pingback: We Might Be Tiny
  3. Pingback: lsm44
  4. Pingback: candy burst
  5. Pingback: my site
  6. Pingback: live chat
  7. Pingback: lotto thailand
  8. Pingback: Thai Lottery
  9. Pingback: 789bet
  10. Pingback: plinko
  11. Pingback: mostbet
  12. Pingback: LasVegasSEO.co

Comments are closed.

error: Content is protected !!