वेलफेयर पार्टी ने नवनियुक्त SDM का किया स्वागत
मांगरोल 19 मई 2022 ।
वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया की नगर इकाई की ओर से नगर अध्यक्ष हाजी जलील अहमद व महिला मोर्चा तंज़ीम इरफान नेतृत्व में मांगरोल नगर के नवनियुक्त SDM रजत विजयवर्गीय का स्वागत किया गया। नगर अध्यक्ष हाजी जलील अहमद साहब ने बताया कि वेलफेयर पार्टी ने मांगरोल नगर के नवनियुक्त SDM को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। और इसी के साथ नगर के हालातों के समाधान के बारे में चर्चा की व शहर हित में प्रशासनिक कार्यो में पार्टी द्वारा सहयोग करने की बात कही।
प्रतिनिधि मण्डल में WPI के नगर अध्यक्ष हाजी जलील अहमद साहब मेडिकल वाले, प्रेस प्रवक्ता साबिर मेडिकल वाले, इनायत मेडिकल वाले, मीडिया प्रभारी शादाब चांद, महिला मोर्चा तंज़ीम इरफान, शाजिया आसिफ़ व फहमिदा अंसार मौजुद रहे।
13 thoughts on “वेलफेयर पार्टी ने नवनियुक्त SDM का किया स्वागत
मांगरोल न्यूज”
Comments are closed.