आकिलशाह पीर का उर्स सम्पन (गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं पाटौदी की खबर)
पाटोदी:-पाटोदी स्थित आकिल शाह की दरगाह पर सालाना उर्स शनिवार को सम्पन्न हुआ।दरगाह के गदीनसीन शौकीन शाह ने बताया। कि आकिल शाह पीर का 37 वाँ उर्स शानो शौकत के साथ में मनाया गया। इस उर्स में बापू अताउल्लाह शाह जिलानीलूनी शरीफ़, मुफ्ती इशाक साहब अशफ़ाकी, नातख़्वाह शरीफ पालवी सहित कई उलमा ऐ किराम ने शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज नमाजे असर के बाद पाटोदी जामा मस्जिद से जुलूस के रूप में जाकर चादर चढ़ाई गई । उसके बाद आम लंगर और बाद नमाजे ईशा तकरीर का कार्यक्रम प्रमुख रहे। जिसमें सैय्यद अताउल्लाह शाह जिलानी लूणी शरीफ की नाते पाक “कुर्सी पर कोई भी बैठे राजा तो मेरे ख्वाजा है”औरशरीफ पाली की नाते पाक “वली के दर पर आया है सवाली” पर अकीदतमंदों को झूमने पर मजबुर कर दिया इसके बाद मुफ्ती इशाक साहब मेवाती ने भीशानदार तकरीर कीअपनी तकरीर में उन्होंने वतन परस्ती ओर अपने अच्छे अखलाक से रब को राजी करने की नसीहत दी साथ ही झूठे ढोंगी पीरो से भी बचने की सलाह दी।इस अवसर पर स्थानीय स्तर के तमाम मौलाना भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन मौलाना चांद मोहम्मद जीयाई ने किया । वही फैजाने आकिल शाह कमेटी ने व्यवस्था में सहयोग किया।इस दौरान सकुर खा, कमरूदीन, साकर खान ,बशीर शाह रेहमान खान छीपा, रहीम खान ,इकबाल शाह ,मौलाना अमीन सिद्दिकी,मौलानाहबीबुलाह,हारून शाह,इंसाफ़ कोटवाल,मजीत सायल गाजी खान ,सैय्यद छिपा हाजी राणे खान,भीखू शाह,सतार शाह,सहित सैकड़ों की संख्या में अक़ीदत मंद मौजूद रहे।
– गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं
14 thoughts on “आकिल शाह पीर का उर्स सम्पन (गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं पाटौदी, बाड़मेर न्यूज )”
Comments are closed.