शाहाबाद में झोलाछाप डॉक्टरो की 4 किलनिक सीज
उपखंड अधिकारी ने की छापामारी कार्यवाही
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान
बारां 24 अप्रेल। शाहाबाद में उपखंड क्षेत्र में नियम विरुद्ध संचालित झोलाछाप डॉक्टर आदिवासी समुदाय के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है। जिनकी लम्बे समय से शिकायतें मिल रही थी। शनिवार को उपखंडअधिकारी राहुल मल्होत्रा के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में चार झोलाछाप डॉक्टर की किलनिक सीज की गयी। छापामारी के दौरान Dexamethasone/Deplaxacort जैसे Steroid उपयोग में लिए जा रहे थे। जिन से शरीर पर अनेक दुष्प्रभाव जैसे डायबिटीज़, ह्रदय सम्बन्धित रोग, osteoporosis (हड्डियों का गलना) मानसिक असन्तुलन, वजन का बढ़ना, त्वचा पर अनेक प्रभाव के दुष्प्रभाव(कील मुहासे) चेहरे पर घने बाल, गेस्टिक अल्सर का बनना, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर, ग्लूकोज को शरीर मे बढ़ा देता है। जिससे शरीर का रक्षा कवच को कमजोर कर देना।इन दवाइयों से मरीज को बीमारी से तत्काल आराम तो मिल जाता है, लेकिन शरीर पर बहुत घातक दुष्प्रभाव होते है।
21 thoughts on “शाहाबाद में झोलाछाप डॉक्टरो की 4 किलनिक सीज
उपखंड अधिकारी ने की छापामारी कार्यवाही
(गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)”
Comments are closed.