भारतीय बेरोजगार मोर्चा के बैनर तले तीसरे चरण में प्रतीकात्मक डिग्री जलाओ अभियानआज हुआ सम्पन्न (पाटोदी,बाड़मेर)
पाटोदी,बाड़मेर (गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं)
भारतीय बेरोजगार मोर्चा के जिलाध्यक्ष चम्पालाल कोडेचा बाड़मेर ने बताया की राष्ट्रीय प्रभारी प्रेम कुमार गेडाम के नेतृत्व में “बेरोजगारों को रोजगार दो” के समर्थन में तीन चरणों में आंदोलन रखा गया जिसमे पहला चरण 8 मई को काली पट्टी निषेध, दूसरा चरण 12 मई को प्रतीकात्मक ईवीएम जलाओ , तीसरा चरण में छाया प्रति प्रतीकात्मक डिग्री जलाओ कार्यक्रम निर्धारित किए गए थे । इसी कड़ी में आज तीसरे चरण के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारत मुक्ति मोर्चा , बहुजन क्रांति मोर्चा ,भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, भारतीय बेरोजगार मोर्चा, भारतीय युवा मोर्चा, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद, राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा, राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ, भारतीय विद्यार्थी छात्रा प्रकोष्ठ, इंडियन रिसर्च स्कॉलर एसोसिएशन, भारतीय विद्यार्थी छात्रावास संघ , राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी ,राष्ट्रीय अत्याचार निवारण फोर्स सहित कई सामाजिक एवम् विद्यार्थियों युवाओं के संगठनों ने अभियान का
समर्थन करते हुए प्रतीकात्मक डिग्री जलाओ आंदोलन का शांति पूर्वक एवम् सविधान के दायरे में रहते हुए विरोध प्रदर्शन किया ।भारत में कोरोना महामारी संकट काल में लोक डॉउन के चलते यह कार्यक्रम अपनें अपने घरों एवम् क्षेत्र में रहते हुए किया गया । इस कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता से आह्वान भी किया हैं कि कोराना महामारी में कोविड 19 के दिशा निर्देशों की पालना जरूर करें ।
इस विकट परिस्थिति में आपको कोई भी समस्या होने पर स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी एवम् परामर्श हेतु इंडियन मेडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन की हेल्प डेस्क का जरूर इस्तेमाल करे ताकि समय पर सही परामर्श एवम् चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकते हो ।
9 thoughts on “भारतीय बेरोजगार मोर्चा के बैनर तले तीसरे चरण में प्रतीकात्मक डिग्री जलाओ अभियानआज हुआ सम्पन्न”
Comments are closed.