पुरानी पेंशन बहाली को लेकर तहसील स्तर पर दिए ज्ञापन
पाटोदी:- भारत भर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के तहत आज राजस्थान भर में कर्मचारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग सरकार से की। इस आंदोलन में पाटोदी ब्लाक के समस्त शिक्षक गणों द्वारा नायाब तहसीलदार हेमाराम सोलंकी सोलंकी को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में इन्होंने केंद्र सरकार को और प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए भारतवर्ष में सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली की मांग की तथा आने वाले समय में यह मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन के लिए चेताया ।इस अवसर पर डॉ पीर खान, बीजा राम, गोवर्धन बिश्नोई, कमरुद्दीन, सफी खान, जबरा राम प्रजापत, पारसमल मेघवाल, तेजाराम प्रजापत, मन मोहन शर्मा, सोहनलाल परिहार, कांति लाल जीनगर सहित कई अध्यापक मौजूद रहे। (गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं)
42 thoughts on “पुरानी पेंशन बहाली को लेकर तहसील स्तर पर दिए ज्ञापन
पाटोदी न्यूज (गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं)”
Comments are closed.