सिमली बारां के निकटवर्ती ग्राम सांकली में श्री गुरुदेव के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आज दूसरा दिन रहा।
फिरोज़ खान
बारां। कथा के दूसरे ही दिन बनाया गया पांडाल छोटा पड गया जिसको और बढ़ाना पड़ा। लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा है दूर दूर से भक्ति कथा का रस लेने श्रद्धालु पधार रहे है। यह दूर दराज के क्षेत्रों से आये काफी संख्या में श्रद्धालु ठहरे हुए है। जिनका रात्रि विश्राम और भोजन की व्यवस्था सांकली ग्राम के लोगो द्वारा की जा रही है। कथा का वाचन प्रतिदिन 12 से 3 बजे तक गुरुदेव गेहूखेड़ी एम पी वालो के श्रीमुख से किया जा रहा है। आज दूसरे दिन गुरुदेव द्वारा ” ना सुख ना दुख है तो संसार है प्रभु प्रेम है तो ये व्यवहार है ,वेदों की भाषा पुराण की वाणी,सत्संग की महिमा जो संतो से जानी” भजन द्वारा लोगो को सिख दी गयी की “प्रभु से प्रेम करना ही इस संसार मे सच्चा व्यवहार है। “
आज के यजमान राम कल्याण सेन सांकली वाले रहे ।
12 thoughts on “सिमली बारां में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आज दूसरा दिन
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान”
Comments are closed.