अमेरिकन डॉलर के नाम पर ठगी करने वाली शातिर महिला गिरफ्तार
—————————————————————-
उस्मान खान (अंता न्यूज)
अंता 6 फरवरी – अमेरिकन डॉलर के नाम पर नकली चांदी के थमाकर 14 हजार की ठगी करने वाली शातिर महिला ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस उप अधीक्षक जिनेन्द्र जैन ने बताया कि वार्ड नम्बर 15 भूरा कुआ अंता निवासी शफी मोहम्मद ने मामला दर्ज कराया कि 31 जनवरी 2021 को नगर में मोती व नगीने बेच रही एक महिला ने उसे चांदी के अमेरिकन डॉलर दिखाए । फरियादी उसके झांसे में आ गया । महिला ने चांदी के अमेरिकन डॉलर बताकर उसे 14 हजार रुपयों में 20 सिक्के दिए । फरियादी द्वारा उन सिक्कों को बाद में चेक कराया तो वो नकली निकले, सिक्के लोहे के थे उन पर चांदी का वर्क लगा हुआ पाया गया । पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई ।उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर एक टीम गठित की गई । पीड़ित के अनुसार ठग महिला के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस ने त्वरित प्रयास करते हुए अंता के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग 27 से ठग महिला माया पंवार पत्नी देवराज जाति आदिवासी पंवार निवासी ढाबड़ा रोड़ जेल के पास थाना महेश्वर जिला खरगौन मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस द्वारा ठग महिला से पूछताछ की जा रही है । दूसरी ओर नगर में चर्चा है कि ठग महिला से अमेरिकन डॉलर के नाम से लालच के चलते चांदी के सिक्के ओर भी कई लोगों ने लिए है , लेकिन शर्म व घरवालों की फटकार के चलते कई लोग सामने नही आ रहे है ।
– उस्मान खान
15 thoughts on “अमेरिकन डॉलर के नाम पर ठगी करने वाली शातिर महिला गिरफ्तार (अंता न्यूज)”
Comments are closed.