पुराना नायब तहसीलदार का आवास बना भूत बंगला, गेस्ट रिपोर्टर उस्मान खान अंता की रिपोर्ट

Sufi Ki Kalam Se

अंता न्यूज : पुराना नायब तहसीलदार का आवास बना भूत बंगला
—————————————————————–
खंडहर भवन बना असामाजिक तत्वों की शरण स्थली
—————————————————————–
उस्मान खान
अंता 6 फरवरी – गोस्वामी मोहल्ले में स्थित पुराना
नायब तहसीलदार का आवास इन दिनों मोहल्ले वासियों के लिए सिरदर्द बन गया है । वर्षों
पुराना जर्जर भवन इन दिनों खंडहर में तब्दील हो चुका है जहां नशेड़ी अपना डेरा जमाए रहते हैं जिसके चलते मोहल्ले वासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं दिनभर आवारा जानवरों का जमघट लगा रहता है । ये जर्जर भवन असामाजिक तत्वों की शरण स्थली बना हुआ है । इस संबंध में मोहल्ले के निवासी निरंजन बत्रा ने प्रशासन को अनेक बार अवगत कराया लेकिन अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं । उपखण्ड अधिकारी रजत विजय वर्गीय का कहना है जिला कलक्टर के निर्देशानुसार नगर में जर्जर सरकारी भवन, दुकानों व मकानों का निरीक्षण कर उन्हें चिन्हित किया जाएगा । नायब तहसीलदार के पुराने जर्जर हुए भवन का निरीक्षण कर इसे ध्वस्त कराया जाएगा ताकि इस स्थान पर सरकारी भवन बनाया जा सके ।


Sufi Ki Kalam Se

4 thoughts on “पुराना नायब तहसीलदार का आवास बना भूत बंगला, गेस्ट रिपोर्टर उस्मान खान अंता की रिपोर्ट

  1. Pingback: bonanza178

Comments are closed.

error: Content is protected !!