कोटा में पांच दिवसीय पुस्तक मेले एवं कोटा साहित्य महाकुम्भ का समारोह संपन्न

Sufi Ki Kalam Se


कोटा में पांच दिवसीय संभागीय पुस्तक मेले एवं कोटा साहित्य महाकुम्भ का समारोह संपन्न.

साहित्यकार आने वाली पीढ़ी को शिक्षा और संस्कृति से जोड़ने का संदेश दें – डॉ.सोढानी.

राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा मे दिनांक 12.02.2024 से चल रहे संभागीय पुस्तक मेले एवं कोटा साहित्य महाकुम्भ का आज दिनांक 16.02.2024 को समापन समारोह आयोजित किया गया | समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.कैलाश सोढानी माननीय कुलपति वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा , अध्यक्षता अतुल कनक केंद्रीय साहित्य अकादमी से पुरस्कृत ख्यातनाम साहित्यकार ,विशिष्ट अतिथि श्री लीलाधार अग्रवाल वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मंच संचालन स्नेहलता शर्मा वरिष्ठ साहित्यकार ने किया | वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.कैलाश सोढानी ने कहा की साहित्यकार आने वाली पीढ़ी को शिक्षा और संस्कृति से जोड़ने का संदेश दें। वह आज सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय के सभागार में आयोजित पांच दिवसीय संभागीय साहित्य समारोह के समापन अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा की साहित्य ही समाज का मार्ग दर्शन है।ऐसे कार्यक्रमों से माहोल बनता है, नए विचार आते हैं और युवाओं को साहित्य और पुस्तकों से जुड़ने का अवसर मिलता है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए साहित्यकार अतुल कनक ने कहा की बच्चों को हमारी प्राचीन साहित्य परंपरा से भी जोड़े। उन्होंने ज्ञान के साथ संस्कार को बचाने पर बल देते हुए कहा की पुस्तकें देव हैं और पुस्तकालय देवालय। विशिष्ठ अथिति एडवोकेट लीलाधर अग्रवाल ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि –“आज जिस रूप मे कोटा का सार्वजनिक पुस्तकालय स्थानीय साहित्यकारो एवं पुस्तक प्रेमियो को अपनी सेवा दे रहा है वह प्रसंशनीय है । स्वागत उदबोधन में संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव ने इस पाँच दिवस की पुस्तक मेले एवं कोटा साहित्य महाकुम्भ समारोह की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह मे आयोजित साहित्य चर्चा के 65 सत्र आयोजित किए गए और 225 साहित्यकारों, कलाकारो , रंगकर्मियो इत्यादि ने भाग लिया। लगभग 7200 विधार्थियों ने पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन एवं खरीदी की | समापन कार्यक्रम बाल प्रस्तुतियों के नाम रहा | बाल साहित्यकार उमेश ने बांसुरी वादन, अर्पित जैन ने गीत "जब जब उठा सवाल माही तेरी चुनरिया लहराई" तथा नव्या शर्मा ने धार्मिक एवं राष्ट्र प्रेम पर कविताएं सुना कर गुदगुदाया। युवा गायिका गुंजन हाड़ा ने “सलोना सा साजन है ...एवं ओ सजना बरखा बहार आई” गीत प्रस्तुत किया | वही दृष्टिबाधित पाठक अर्पित जैन ने “मेरे मिट्टी मे मिल जांवा....... “ गीत प्रस्तुत किया गया | इस अवसर पर सहयोग करने वाले एवम् प्रतिभागी साहित्यकारों को शाल ओढ़ा कर, माल्यार्पण कर “के.एल.एफ. लिटरेरी अवार्डस” प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालो मे जितेंद्र निर्मोही, डॉ विवेक कुमार मिश्र, डॉ आदित्य कुमार गुप्ता, डॉ विनोद जैन, डॉ रेणु श्रीवास्तव, डॉ कपिल गौतम, डॉ मनीषा शर्मा, डॉ अपर्णा पाण्डेय, स्नेहलता शर्मा, डॉ नन्द किशोर महावर, डॉ मनु वशिष्ठ, डॉ युगल शर्मा , डॉ गोपाल कृष्ण भट्ट “आकुल”, ममता महक, डॉ प्रभात कुमार सिंघल , विजय जोशी, किशन प्रणय, मुरलीधर गौड़, श्यामा शर्मा, महेश पंचोली, वंदना शर्मा, रेखा पंचोली, विष्णु “हरिहर”, योगीराज “योगी”, नहुष व्यास, हरिचरण अहरवाल, राजेन्द्र पँवार, मंजु किशोर, डॉ शशि जैन, नासिर शाह सूफ़ी , लोकेश मृदुल, मुकेश मोरवाल, जगदीश भारती, योगेश “यथार्थ”, देवकी दर्पण, मेघना तरुण, प्रज्ञा गौतम, रेणु सिंह “राधे”, डॉ. वीणा अग्रवाल, रामेश्ववर शर्मा “रामू भैया“, जगदीश “जलजला”, रामकरण प्रभाती, धनराज “शर्मा”, रामनारायण “हलधर”, आनद हजारी, हेमराज सिंह”हेम”, सी. एल. साखला, विश्वामित्र दाधीच, अनुराधा शर्मा, उषा झा, पल्लवी न्याती, प्रतिभा शर्मा, डॉ इन्दु बाला शर्मा, साधना शर्मा, सीमा घोष, स्मृति शर्मा, नील प्रभा नाहर, किशन रतनानी, चाँद शेरी, जगदीश निराला, शरद गुप्ता, डॉ आदित्य जैन, अखिलेश अखिल, रवीद्र बीकावत , बिगुल कुमार जैन , घांसी लाल पंकज , रौनक रशीद , पंडित लोकनारायण , चौथमल प्रजापति एवं के.बी.दीक्षित सम्मानित हुये | इसी प्रकार “के.एल.एफ. लिटरेरी म्यूसिक अवार्डस” से नव्या शर्मा (आध्यात्मिक गीत) अर्पित जैन ( राष्ट्रभक्ति गीत ) होमेश (बांसुरी ) एवं गुंजन हाड़ा (क्लासीकल गायन ) के लिए सम्मानित किया गया | पुस्तक मेले मे श्रेष्ठ बुक स्टॉल बावत जया बुक वर्ल्ड, ए.के.बी.पब्लिकेशन , एनीकाडोट पब्लिकेशन, रघुनन्दन सेठी सचिव श्री रामकृष्ण विवेकानद सोसायटी कोटा को “के.एल.एफ. बेस्ट बुक स्टोर ऑफ दी यीयर अवार्डस-2024” से सम्मानित किया गया |

नॉवेल ट्रिपल एस पर हुई पुस्तक चर्चाऔर लोकार्पण ”
कोटा लिटरेचर फेस्टिवल के आख़िरी दिन युवा लेखक एवं स्वतंत्र पत्रकार नासिर शाह सूफ़ी के दूसरें साहित्यिक संग्रह ट्रिपल एस का विमोचन और पुस्तक पर साक्षात्कार भी किया गया ।
युवा लेखिका ,
‘मेघना तरुण’ और वरिष्ठ साहित्यकार ‘अतुल कनक’ ने नावेल ट्रिपल एस को लेकर लेखक से काफ़ी खट्टें मीठे सवाल किया जिसका उसी बेबाक़ी से जवाब भी दिया गया । पुस्तकालय अध्यक्ष ‘डॉ दीपक श्रीवास्तव ‘ ने युवा लेखक की दोनों कृतियों की प्रशंसा करते हुए आगे बढ़ते रहने की बात कही । संचालन साहित्यकार स्नेह लता शर्मा ने किया और डॉ.शशि जैन ने आभार व्यक्त किया। अथितियों ने पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया । समारोह में बड़ी संख्या में साहित्यकार मौजूद रहे।


Sufi Ki Kalam Se

2 thoughts on “कोटा में पांच दिवसीय पुस्तक मेले एवं कोटा साहित्य महाकुम्भ का समारोह संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!