राजस्थान में बोर्ड परीक्षा रद्द
प्रियंका गांधी व एनएसयूआई के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का मुख्यमंत्री पर था दबाव।
-स्टूडेंट्स को प्रमोट करने की बनेगी तीन दिन में बनेगी योजना
देशभर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं परीक्षा को रद्द करने के बाद कांग्रेस शासित प्रदेशों पर भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द करने का दबाव आखिरकार सही सिध्द हुआ और
मुख्यमंत्री गहलोत ने बुधवार को करीब 2 घण्टे चली बैठक के बाद राज्य में बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्णय किया है।
गौरतलब है कि इस संदर्भ में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर एआईसीसी की महासचिव प्रियंका गांधी व एनएसयूआई के साथ राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी विशेष दबाव बना हुआ था।
राजस्थान में बुधवार को शाम 5 बजे शुरू हुई मंत्री परिषद की बैठक में परीक्षा के साथ कोरोना को लेकर भी चर्चा की गई और अंतिम रूप से दसवीं एंव बारहवीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया गया। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना को देखते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नहीं करवाई जाएं। बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने के बाद रिजल्ट तैयार करने के लिए दूसरे विकल्पों पर भी चर्चा हुई। हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि बोर्ड किसी आधार पर छात्रों के रिजल्ट तैयार करेगा।
14 thoughts on “राजस्थान में 10वीं एंव 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द”
Comments are closed.