बारां डोल मेला तालाब के सौन्दर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास

Sufi Ki Kalam Se

हाडौती के ख्यातनाम बारां डोल मेला तालाब के सौन्दर्यकरण एवं सुदृढीकरण कार्य का विधायक पानाचंद मेघवाल,
जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने किया शिलान्यास
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान
बारां 13 मार्च। नगर परिषद बारां द्वारा हाडौती के ख्यातनाम बारां डोल मेला तालाब के सौन्दर्यकरण एवं सुदृढीकरण हेतु राशि 23.98 करोड की लागत से करवाए जाने वाले विकास कार्य का जनप्रतिनिधियों द्वारा रविवार को डोल मेला तालाब पाल पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिलान्यास किया गया।
नगर परिषद सभापति ज्योति पारस ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा अनुसार हाडौती के ऐतिहासिक डोल मेला परिसर स्थित डोल तालाब के सौन्दर्यकरण एवं सुदृढीकरण कार्य राशि 23.98 करोड़ का शिलान्यास कार्यक्रम डोल मेला तालाब परिसर पर आयोजित किया गया जिसमें अतिथियों का माल्यार्पण, शाल, श्रीफल, दस्तारबंदी कर स्वागत सम्मान किया गया। अतिथियों द्वारा शिलान्यास पट्टिका का अनावरण तथा भूमि पूजन किया गया जिस पर कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों द्वारा तालियां बजाकर कार्यक्रम स्थल को गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया द्वारा की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पानाचंद मेघवाल ने कहा कि हाडौती के ख्यातनाम डोल मेला स्थित बारां डोल मेला तालाब हमारी विरासत है तथा इसमें वर्ष भर पानी उपलब्ध रहने के लिए इसके सुदृढीकरण एवं सौन्दर्यकरण करवाए जाने को लेकर खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया काफी समय से प्रयासरत थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा में बजट प्रावधान किए जाने के फलस्वरूप 24 करोड की लागत से बारां के डोल तालाब का सौन्दर्यकरण एवं सुदृढीकरण कार्य करवाया जाएगा। इस कार्य के पूर्ण होने पर डोल मेला तालाब परिसर का एक भव्य एवं सुन्दर रूप निखर कर सामने आएगा।
मेघवाल ने बताया कि मुख्य रूप से तालाब के पानी का रिसाव रोकने के लिए चारों तरफ आरसीसी रिर्टेनिंग वाल का निर्माण करवाया जाएगा। चारों तरफ सुंदरता के लिए पोधारोपण होगा। बारिश के पानी की आवक के लिए चैनल निर्माण, ओवर फ्लो की स्थिति को देखते हुए वेस्टवियर निर्माण तथा तालाब की पश्चिम दिशा में पाल तैयार की जावेगी। तालाब में वर्षभर पानी भराव के लिए ट्यूबवेल तथा बगरू का सौन्दर्यकरण करवाया जाएगा। तालाब के घाटों का सौन्दर्यकरण एवं तालाब में वोटिंग भी प्रस्तावित की गई है। कालेज रोड की ओर से सीसी सडक एवं कालेज की तरफ से भी प्रवेश की व्यवस्था की जाएगी। सैलानियों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था एवं हरियाली विकसित की जाएगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने कहा कि बारां शहर को भव्यता प्रदान करने हेतु मंत्री प्रमोद जैन भाया, विधायक बारां-अटरू पानाचंद मेघवाल प्रयासरत है तथा हम सभी का प्रयास है कि बारां शहर को भव्यता एवं सुंदरता प्रदान की जाए। इसके लिए कई योजनाएं बनाई गई है जिनके क्रियान्वित होने पर शहर काफी अच्छा दिखाई देगा। मंत्री भाया, विधायक पानाचंदज तथा बहिन निर्मला सहरिया द्वारा वर्तमान बजट घोषणा में जिले के लिए कई विकास कार्य स्वीकृत करवाए गए है तथा मेरा भी यही प्रयास रहेगा कि जिले में मेरे द्वारा भी ऐतिहासिक विकास कार्य करवाए जाए।

युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि यह जिलेवासियों तथा शहरवासियों का सौभाग्य है कि यहां से एक मंत्री तथा दो विधायक कांग्रेस पार्टी के निर्वाचित हुए है तथा इनकी यह जोडी जिले के विकास के लिए एक साथ अपनी बात सरकार में रखी जाकर अधिक से अधिक विकास के लिए बजट सरकार से बारां जिले के विकास लिए स्वीकृत करवा पाते है।
कार्यक्रम में पूर्व सभापति कैलाश पारस, राजेन्द्र भूमल्या, पूर्व उप सभापति अब्दुल गनी, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद शर्मा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हिमांशु धाकड, जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, आयुक्त नगर परिषद मनोज मीणा, अधिशाषी अभियंता महेन्द्र सिंह हाडा, नगर परिषद के वार्ड पार्षद, पूर्व पार्षद, कर्मचारीगण सहित सैकडों की संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!