फखरुन्निसा बानों को डॉक्टरेट की उपाधि (कोटा न्यूज)
सुखाडिया विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग ने शोधार्थी फखरुन्निसा बानों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की l फखरुन्निसा बानों को ” मारवाड़ में उर्दू शेर-ओ-अदब का तहक़ीक़ी-ओ-तनक़ीदी जायज़ा” विषय पर किए गए शोधकार्य हेतु यह उपाधि प्रदान की गई । वायवा वॉसी के लिए अलीगढ़ विश्वविद्यालय से प्रोफेसर मोहम्मद अली जौहर,चैयरमेन उर्दू विभाग ने शिरकत की।वर्तमान में शोधार्थी राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा में सहायक आचार्य उर्दू के पद पर भी अपनी सेवाएं दे रही हैं।अब तक उनके कई शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं।इनको सेवा कार्य और पढ़ने लिखने का शौक़ शुरू से ही रहा है।
14 thoughts on “फखरुन्निसा बानों को डॉक्टरेट की उपाधि (कोटा न्यूज)”
Comments are closed.