सहरिया जनजाति को 2 माह से नही मिला पैकेज
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान
बारां 2 मार्च। शाहाबाद व किशनगंज क्षेत्र के सहरिया जनजाति के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को दो माह से घी,तेल,दाल का पैकेज नही मिला रहा है। इसको लेकर युवा मंच के सदस्यों व महिला समुह की महिलाओं ने उपखंड अधिकारी किशनगंज को अवगत करवाकर घी,तेल,दाल का मिलने वाले पैकेज को वितरण करवाने की मांग की है। खण्डेला निवासी कैलाशी बाई, बतूल बाई, सूबेदा बाई, सावित्री बाई,छोटा बाई, मुन्नी बाई, रिंकू बाई, कैलाशी बाई ने बताया कि हर माह नियमित रूप से गेंहू मिल रहे है मगर पैकेज नही मिल रहा है। उन्होंने बताया कि 2 माह से पैकेज नही मिल रहा है जबकि तीसरा महीना शुरू हो चुका है।डीलर के पास जाने पर जवाब मिलता है कि आगे से ही नही आ रहा है।जनकपुर,रामपुर टोंडिया,गोरधनपुरा, माधोपुर गांवो सहित क्षेत्र में अभी तक पैकेज का वितरण नही हुआ है। इस सम्बंध में जिला रसद अधिकारी बारां ने बताया कि अभी आगे से टेंडर नही होने के कारण दिक्कत आ रही है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही सप्लाई शुरू हो जाएगी।
“टेंडर प्रक्रिया होने के बाद मार्च के अंत तक तीन माह का एक साथ पैकेज वितरण हो जाएगा”
कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलेक्टर राहुल कुमार मल्होत्रा सहरिया परियोजना, शाहाबाद
14 thoughts on “सहरिया जनजाति को 2 माह से नही मिला पैकेज
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान”
Comments are closed.