सहरिया जनजाति के बच्चो के 20 सी किड सेंटर शुरू हुए
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान
बारां न्यूज़ । प्रधानमंत्री ई विद्या योजना के तहत शाहाबाद व किशनगंज क्षेत्र के 20 गांवों में सी किड सेंटर संकल्प सोसाइटी ने सीसीआईएल के सहयोग से शुरू किए गए है।संकल्प के अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा व सचिव महेश बिंदल ने बताया कि सहरिया जनजाति के बच्चो के लिए प्रधानमंत्री ई विद्या योजना के तहत शाहाबाद में मामोनी,खटका, कस्बानोनेरा,गोयरा,हरिनगर,ढीकवानी, महोदरा,अंजरोड़ा,सूखा सेमली,किशनगंज में भवँरगढ़,हीरापुर,बिलासगढ़, परानिया,घट्टी,हिम्मतगढ़ टापरा(नाहरगढ़),खण्डेला,रामपुर टोंडिया,कर्णपुरा में संकल्प ज्ञान व सूचना प्रसार केंद्रों को शुरू किया गया है।इसके माध्यम से कक्षा 1 से 12 वी तक के बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे।इस सेंटर के माध्यम बच्चो को किताबी ज्ञान के साथ साथ कंप्यूटर से भी जोड़ा जाएगा।
16 thoughts on “सहरिया जनजाति के बच्चो के 20 सी किड सेंटर शुरू हुएगेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान ,बारां न्यूज़”
Comments are closed.