कोरोना के प्रति जागरूकता फ्लैग मार्च निकाला (गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)

Sufi Ki Kalam Se

कोरोना के प्रति जागरूकता फ्लैग मार्च निकाला
– गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान
सीसवाली 29 अप्रैल। ग्राम पंचायत तिसाया मुख्यालय पर आज गुरुवार को कोरोना कोर ग्रुप के कमेटी के नेतृत्व कोरोना वाइरस कोविड 19की जन जागरूकता अभियान के तहत रैली व प्लैग मार्च का आयोजन किया गया जिसमें तिसाया ग्राम में गली मोहल्लों में घूम घूम कर लोगों कोरोना महामारी बीमारी से बचाव के बारे मे समझाया गया, लोगों को महामारी से बचने के लिए अपने घरों से बाहर नहीं निकलने, मुह पर मास्क लगाने, दो गज दूरी बनाकर चलना, घर पर बार बार साबुन से हाथ धोने ,सर्दी जुखाम खांसी बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक से बताऐ, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर होम आईशुलेशन करवाऐं, रैली में बिना मास्क वाले लोगों मास्क वितरण कर घरों से बिना काम बाहर नहीं निकले की सलाह दी गई, इससे पूर्व ग्राम तिसाया के आम रास्तों, गलीयों पर सैनैटाइजर का छिड़काव किया गया, रैली में कोविड19 कोर ग्रुप के प्रभारी पी ई ओ पुरुषोत्तम जी नागर, सरपंच युगलकुमारी ,ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश नागर, वार्ड पंच, मुकुट बिहारी मीणा, जगदीश मीणा,महावीर मीणा, अनिता हरिजन, कमलेश बाई, गुड्डी बाई ,मंजू बाई, बूथ लेवल अधिकारी अशोक शर्मा ,जगदीश मीणा, भीमसिंह, श्रीकिशन, केदारलाल, सत्यनारायण, अय्याज ,प्रेमचंद मीणा, सागरलाल मीणा, श्याम सुंदर मोरवाल, हंसराज, बुद्विप्रकाश ,ए एन एम ममता साहू ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, पंचायत सहायक बाबूलाल, सागरसिंह, सत्यनारायण, रश्मि चौरसिया, समाज सेवक राजेंद्र मीणा, समेत कई लोग उपस्थित थे ।इससे पूर्व कोरोना कोर ग्रुप की मिटिंग का आयोजन राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर किया गया जिसमें प्रभारी अधिकारी ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागृत करने का आह्वान किया गया है मीटिंग में सोशलडिस्टेस के साथ की गई।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!