जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत
जिला प्रमुख ने की पंचायत समिति मांगरोल की
ग्राम पंचायत मऊ एवं मालबमोरी में जन सुनवाई

Sufi Ki Kalam Se

जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत
जिला प्रमुख ने की पंचायत समिति मांगरोल की
ग्राम पंचायत मऊ एवं मालबमोरी में जन सुनवाई
फिरोज़ खान
बारां, 20 अप्रेल। ‘‘जिला प्रमुख आपके द्वार’’ कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया द्वारा पंचायत समिति मांगरोल की ग्राम पंचायत मऊ एवं मालबमोरी का बुधवार को निरीक्षण एवं जन सुनवाई कर आमजन की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया तथा कई लोककल्याणकारी योजनाओं के आवेदन पत्र तैयार करवाए गए।
जन सुनवाई एवं निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत मऊ एवं बमोरीकलां में जन सुनवाई के लिए पहुंची उर्मिला जैन भाया का ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में माल्यार्पण, शाॅल, श्रीफल, फलों से तोल कर एवं आतिशबाजी कर आत्मिक स्वागत सम्मान किया गया।
भाया ने कहा कि आमजन को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय पर आना पडता था तथा कई ऐसी समस्याएं होती है जिनका ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही निराकरण संभव हो सकता है। इसी को लेकर उनके द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत की गई है और इन जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्तर पर ही काफी समस्याओं का समाधान अधिकारियों के माध्यम से करवाया जा रहा है।
जिला प्रमुख द्वारा बुधवार को ग्राम पंचायत मऊ एवं मालबमोरी में आयोजित जन सुनवाई के दौरान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए कई योजनाओं के आवेदन पत्र तैयार करवाए गए। ग्राम पंचायत द्वारा तैयार किए गए पट्टों का लाभार्थियों को वितरण किया गया। गर्भवती महिलाओं की गोद भरवाई की रस्म पूर्ण करवायी तथा जरूरतमंदों को ट्राई साईकिल उपलब्ध करवायी एवं पेंशन बनवायी।
भाजपा छोड कांग्रेस में हुए शामिल- ग्राम पंचयत मऊ में जन सुनवाई के दौरान कांग्रेस की रीति-नीति से प्रभावित होकर दीपक पारेता, अंशुल गौत्तम, हेमराज योगी, इन्द्रराज नागर भाजपा जिला कार्यकारणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी को छोडकर कांग्रेस में सम्मिलित हुए जिनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
जिला परिषद सदस्य प्रदीप काबरा ने बताया कि आज दोनों ग्राम पंचायतों में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा भटवाडा, ब्लाॅक अध्यक्ष मनोज नागर रीझिंया, पीसीसी सदस्य हंसराज मीणा उदपुरिया, उप प्रधान सीमा नागर, शिशुपाल मीणा मऊ, जितेन्द्र नागर, राधाकिशन नागर, पंसस सीमा नागर, नरेन्द्र बैरवा, सरपंच बमोरीकलां मलखान सिंह, मऊ सरपंच उर्मिला मीणा, उप सरपंच सीमा सुमन, भवानी शंकर नागर, पूर्व सरपंच शेलेश कंवर, सुरेश बैरवा, नगर अध्यक्ष भवानीशंकर नागर, पूर्व डारेक्टर साहबलाल बैरवा आदि सहित ब्लाॅक स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


Sufi Ki Kalam Se

17 thoughts on “जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत
जिला प्रमुख ने की पंचायत समिति मांगरोल की
ग्राम पंचायत मऊ एवं मालबमोरी में जन सुनवाई

  1. Pingback: site
  2. Pingback: trustbet
  3. Pingback: advertising scam
  4. Pingback: แทงบอล
  5. Pingback: Bengt

Comments are closed.

error: Content is protected !!