कोटा की बेटी को मिला राज्य स्तरीय सम्मान
कोटा शहर की बेटी और पीपल्दा विधानसभा की बहू रश्मि नामदेव ने राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त कर प्रदेश में कोटा जिले का नाम रोशन किया है।
गौरतलब है कि शारीरिक शिक्षिका रश्मि नामदेव पूर्व में भी कई सारे ब्लॉक एंव जिला स्तरीय पुरूस्कार प्राप्त कर चुके हैं। रश्मि नामदेव वर्तमान में इटावा ब्लॉक के राउप्रावि खैड़ली बोरदा में कार्यरत हैं। रश्मि नामदेव इटावा ब्लॉक में हर साल आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देते रहे हैं साथ ही जिला स्तर पर भी विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण संपन्न करवाये है। प्रशिक्षण के अतिरिक्त इन्होंने कई बच्चों को जिला एंव राज्य स्तरीय खेल खिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कोरोना काल में निशुल्क मास्क सैनिटाइजर वितरित कर जनसेवा के अनेक कार्य किए हैं।
शिक्षक दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में रश्मि नामदेव को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके घरवालों, रिश्तेदारों एंव क्षेत्र के शिक्षक शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं प्रेषित कर खुशी व्यक्त की है।
17 thoughts on “कोटा की बेटी रश्मि नामदेव को मिला राज्य स्तरीय सम्मान”
Comments are closed.