मोरपा ने पड़ोसी सुल्तानपुर को दी धोबीपछाड़
ज्ञानेंद्र और अफरीदी के छक्कों से दहला मैदान
प्रतियोगिता के पांचवे दिन 3 मैच हुए । आज के अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित जिला परिषद डायरेक्टर श्रीमती अनिता नागर, श्रीमान मेहबूब खान , मेहन्द्र प्रताप नागर ,यूनुस खान , यूसुफ खान ,अशोक शर्मा ,जगदीश मीना ,मुकेश गोचर , निरंजन मीना ,दिनेश मीना ,गिरिराज गौतम (जन्नत) ,धर्मराज ,गप्पी ,कालू पठान ,केदार लाल मीणा अध्यापक,सत्यनारायण सोनी ,लेखराज नागर , राहुल कोडप ,महावीर कहार नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा,लोकेश खंडेलवाल रहे।सभी अतिथियों का स्वागत कर मैच शुरू किए गए ।
आज का प्रथम मैच बुढ़ादीत और अष्ठकला क्लब सीसवाली के मध्य खेला गया। बूढ़ा दीत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 99 रन, 6 विकेट के नुकसान पर बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीसवाली की अष्ठकला क्लब 10 ओवर में मात्र 44 रन के शर्मनाक स्कोर पर पर ढेर हो गयी। बुढ़ादीत ने यह मैच 55 रन से जीता, जिसके मैन ऑफ द मैच लखन रहे जिन्होंने 4 महत्तवपूर्ण विकेट लिए।
दूसरा मैच:-
दूसरा मैच सारोला व ढीपरी के मध्य खेला गया। ढीपरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर मे 10 विकेट पर 84 रन बनाए। जवाब मे सारोला ने मात्र 4.1 ओवर मे 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच पवन कांचा ने 22 रन बनाए व 3 विकेट लिए।
तीसरा मैच :-
रविवार के दिन प्रतियोगिता के दूसरे राउन्ड के मुकाबले शुरू हुए जिसका पहला मैच केजीएन क्लब सुल्तानपुर और पड़ोसी मोरपा के बीच हुआ। मोरपा मे पहले बल्लेबाजी करते हुए सुल्तानपुर पर पहले ही ओवर से कड़े प्रहार शुरू कर दिए। ऑफिसियल क्लब मोरपा की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तीसरे ओवर में ही टीम का अर्धशतक पूरा कर लिया और निर्धारित 12 ओवरों में 157 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। मोरपा की और से ज्ञानेन्द्र ने मात्र 10 गैंदो पर 45 रन की आतिशी पारी खेल कई रिकार्ड ध्वस्त कर दिए।
157 रन के लक्ष्य का पीछे करने उतरी केजीएन क्लब ने भी शुरुआत अच्छी की लेकिन 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सुल्तानपुर की और से शाहिद अफरीदी ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन अपनी टीम की हार नहीं टाल सके और सुल्तानपुर को 56 रन से हार झेलनी पड़ी।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच ज्ञानेंद्र ने 45 रन बनाए व 2 विकेट लिए।
आज कर मैच का आंखों देखा हाल श्री मेहबूब खान,मुकेश गोचर ने सुनाया ।स्कोरिंग का भार प्रदीप मीना ,जगदीश मीना ,फैज़ल खान ने निभाया तथा मैदान व्यवस्था सत्येंद्र भाया, गोलू राठौर,मुकुट गुंजल,विशाल सुमन ,सुनील भांड ,सलीम पिंजारा प्रमुख रहे।
कल से महासंग्राम :-
1. अंता स्पोर्ट्स सीनियर VS सारोला इलेवन प्रातः 9:00 बजे
2. पठान क्लब सुल्तानपुर VS महांकाल क्लब इटावा 11:30 बजे
3. आदर्श क्लब बडौद VS गोल्डन क्लब कंवरपुरा 2:00 बजे
12 thoughts on “मोरपा ने पड़ोसी सुल्तानपुर को दी धोबीपछाड़
ज्ञानेंद्र और अफरीदी के छक्कों से दहला मैदान”
Comments are closed.