विधालयों मे कल से 46 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित
22 अप्रैल से 6 जून तक सभी विधालयों मे रहेगा अवकाश
कोरोना महामारी के चलते राजस्थान के शिक्षा विभाग ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए प्रदेश के सभी सरकारी एंव निजी विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। यह अवकाश कल से लेकर 6 जून तक मान्य रहेगा। हालांकि इस दौरान कोविड-19 मे कार्यरत शिक्षकों को आना पड़ेगा जिसके बदले उन्हें राजस्थान सेवा नियम 92 बी के अन्तर्गत उपार्जित अवकाश देय होगा।
एक तीर से दो शिकार : –
गौरतलब है कि राज्य में पहले से ही 19 अप्रैल से 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़े के तहत सभी विधालयों का बंद होना प्रस्तावित था, ऐसे में विभाग ने एक तीर से दो शिकार करते हुए इसी समय को ग्रीष्मकालीन अवकाश में परिवर्तित कर दिया। इस आदेश से ये भी अनुमान लगाया जा सकता है कि 3 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है तो ऐसे में क्यों ना इस लॉकडाउन को ग्रीष्मकालीन अवकाश में परिवर्तित कर दिया जाए। विभाग के इस फैसले पर फ़िलहाल तो संगठनों की कोई खास प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन आगे देखना दिलचस्प होगा कि शिक्षक संघठन, सरकार के इस फैसले को कैसे लेते हैं। हालांकि कोरोना के चलते सरकार का यह फैसला शिक्षक हितों के साथ साथ छात्र हित में भी योगदान प्रदान करने वाला है। उम्मीद है कि इसी ग्रीष्मकालीन अवकाश तक देश और प्रदेश को इस महामारी से मुक्ति मिल जाए ताकि नया शिक्षण सत्र शुरू कर शिक्षा के स्तर को उन्नति की और ले जाया जा सके।
11 thoughts on “विधालयों मे कल से 46 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित”
Comments are closed.