इन्दिरा गांधी भवन में हुई, सेवादल की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला (गेस्ट ब्लॉगर अशफ़ाक कायमखानी का ब्लॉग)

Sufi Ki Kalam Se

इन्दिरा गांधी भवन में हुई, सेवादल की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

सेवादल ने सुजानगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार के लिए सम्भाली कमान

सीकर,न्यूज । जिला कांग्रेस सेवादल की एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला गुरुवार को इन्दिरा गाधी भवन में सेवादल जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बाटङ की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।


जिला सेवादल ध्वजा कार्यालय प्रभारी इदरीस चौहान ने बताया की कार्यशाला में जिला कार्यकारणी पदाधिकारी एव सदस्यो को सम्बोधित करते हुए *जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बाटङ* ने कहा की सेवादल के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश कांग्रेस सेवादल के नेतृत्व द्वारा सीकर जिला सेवादल को सुजानगढ उप चुनाव में प्रचार के लिए महत्वपूर्ण पूर्ण जिम्मेदारी दि है। इसके लिए सेवादल कार्येकर्ताओ को अभी से पुरी तैयारी के साथ सुजानगढ विधानसभा में गांव गांव चौपाल ढाणी शहर गली मौहलो में नुकङ सभाएं करके घर घर जाकर राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा जनता के हित मे किये गये विकास कार्यो ओर जनहितैषी योजनाओं के बारे में जानकारी देनी है। साथ ही केन्द्र की मोदी सरकार ओर भाजपा द्वारा जन विरोधी कार्यो,पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस की बढाई जा रही किमतों,बढती मंहगाई कीसानो पर थोपे गये तीनो काले कानून किसान आंदोलन के प्रती संवेदनहीनता शहीद किसानो को के प्रति श्रद्धांजली के दो शब्द नही कहने,रेल्वे,बैंक,जिवन बिमा मोटर बिमा,एअरपोर्ट,रक्षा उपकरण बनाने वाले कारखानो,पेट्रोलियम,गैस रिफाइनरी,बीएसएनएल जैसी सरकारी कंपनियों ओर लाल किला जैसी एतिहासिक इमारतों को अपने मित्र उधोग घरानो को बेचकर देश की सम्पदाओं ओर सेवाओं को जनता से छिन्नकर उधोग पतियो को दे रही है। इसे अब कांग्रेस पार्टी ओर कार्येकर्ता कदई बर्दाश्त नही करेगे ओर जनता के हितों के लिए जन जागरण तथा बीजेपी व मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे। बाटङ ने आह्वान किया की जबतक कांग्रेस की विजय सुनिश्चित करके ही वापस घर आना है। प्रशिक्षण के दौरान चुनाव प्रचार के दौरान हर वर्ग के लोगो से सीधा संवाद संपर्क रखने जन समस्याओ को प्रशासन से सुलझाने सुजानगढ विधानसभा में जानकारो,रिश्तेदारो के मोबाइल नंबर सहित सुची बनाने इवीएम मशीन की सारी प्रक्रिया समझाने प्रचार सन संसाधनों,लिक्टेचर पंपलेटस,सोशल मिडिया कांग्रेस घोषणा पत्र आदी के बारे में विस्तृत जानकारी ओर सामग्री उपस्थित सभी सम्भागियो को दि गई। कार्यशाला मे उपस्थित सभी सेवादल पदाधिकारियों का कार्येशाला मे सम्बोधन अनिवार्य रुप से कराया गया जिससे प्रचार के दौरान जन संवाद में बिजेपी के झुठे प्रचार के मुकाबले मर्यादा से समस्त तथ्य जनता के सामने रखने का प्रशिक्षण भी जिलाध्यक्ष बाटङ के नेतृत्व ओर निर्देशन मे दिया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला प्रातःकाल 11 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय इन्दिरा गाधी भवन के सभागार मे राष्ट्रीयगान के साथ प्रारंभ हुई ओर वंदेमातरम गाकर कार्यशाला का समापन किया गया। जिसमे सभी सेवादल गणवेश में उपस्थित हुए। सेवादल के राष्ट्रीय महासचिव आशुतोष चक्रपाणी के निधन ओर किसान आंदोलन में 300 से ज्यादा शहीद किसानो की याद मे दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दि गई। मंच संचालन जिला सेवादल मिडिया प्रवक्ता इस्लामुद्दीन खोकर द्वारा किया गया।



इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा,जिला सेवादल मिडिया संयोजक नरेन्द्र भङिया,सीकर शहर ब्लाॅक सेवादल अध्यक्ष रविकांत तिवाङी जिलाध्यक्ष,जिला सेवादल सचिव बाबुलाल शर्मा,लक्ष्मणगढ सेवादल अध्यक्ष बुन्दू खान राजास,सेवादल जिला सचिव सुरेंद्र महिचा,फतेहपुर ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष विनय दाधिच,जिला सेवादल महासचिव महावीर जांगिड़,सेवादल महासचिव मदन चिरानियां,पलसाना ब्लाॅक सेवादल अध्यक्ष मदनलाल बिजारणियां,जिला सेवादल सचिव बंटी शर्मा,जिला सेवादल महासचिव तौफीक बेहलीम,जिला सेवादल सचिव अंकुर बहड़,जिला सेवादल संयुक्त सचिव अनिल सैनी, जिला संयुक्त सचिव आनन्द सिंह चौहान,जिला संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार जेदीया,जिला संयुक्त सचिव गोविंद जेदीया,नेछवा ब्लाॅक सेवादल अध्यक्ष नन्दूसिंह शेखावत,जिला सेवादल महासचिव बर्मन सिहाग,सेवादल संयुक्त सचिव सुनील मीणा,दांतारामगढ ब्लाॅक सेवादल अध्यक्ष धर्मवीर मीणा,जिला सेवादल सचिव गजानन्द यादव,अजितगढ सेवादल ब्लाॅक अध्यक्ष मोहन लाल बुनकर,नीमकाथाना ब्लाॅक सेवादल अध्यक्ष नरेश टेलर,रींगस ब्लाॅक सेवादल अध्यक्ष राजेंद्र दम्बीवाल,पार्षद महेन्द्र जाखङ,गणेश जोशी,सकिल कुरेशी मंगलुना सहित काफी सेवादल कार्येकर्ता उपस्थित थे।

गेस्ट ब्लॉगर अशफ़ाक कायमखानी का ब्लॉग


Sufi Ki Kalam Se

17 thoughts on “इन्दिरा गांधी भवन में हुई, सेवादल की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला (गेस्ट ब्लॉगर अशफ़ाक कायमखानी का ब्लॉग)

  1. Pingback: Buy Guns Online
  2. Pingback: Exit Scam

Comments are closed.

error: Content is protected !!